युवक ने प्यार का इजहार मंजूर नहीं किए जाने से नाराज होकर युवती पर चाकू से हमला कर मार डाला
By भाषा | Updated: January 2, 2022 14:52 IST2022-01-02T14:50:18+5:302022-01-02T14:52:40+5:30
शनिवार को युवती अपने घर में थी, उसी दौरान अनुज अपने दोस्त के साथ बाइक से वहां पहुंचा और उसपर चाकू से बार-बार वार किया।

पुलिस ने बताया कि उसे मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सहारनपुरः जिले के नागल थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्यार का इजहार मंजूर नहीं किए जाने से नाराज होकर युवती की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (देहात) ने बताया कि मृतक युवती के भाई विकास ने थाने में तहरीर देकर अपनी बहन की हत्या के लिये अनुज नामक युवक को नामजद किया है।
शिकायत में विकास ने आरोप लगाया है कि अनुज उसकी बहन से एक तरफा प्यार करता था, लेकिन वह कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी। शिकायत के अनुसार, शनिवार को युवती अपने घर में थी, उसी दौरान अनुज अपने दोस्त के साथ बाइक से वहां पहुंचा और उसपर चाकू से बार-बार वार किया।
हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई थी। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि अनुज ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर युवती से प्यार का इजहार किया था, लेकिन उसे जवाब में इंकार मिला था। पुलिस ने बताया कि उसे मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उप्र में जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक को उसके दोस्त ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक को जन्मदिन की पार्टी में कहासुनी के बाद उसके दोस्त ने कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक अंकुर को अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित के भाई की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी अंकित और उसके दोस्तों अक्षय और संदीप का शनिवार शाम जन्मदिन की पार्टी के दौरान किसी मामूली बात पर अंकुर के साथ झगड़ा हो गया था। उन्होंने बताया कि कहासुनी के बीच अंकित ने अंकुर पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि अंकित और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वे फिलहाल फरार हैं।