सहारनपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, सवार सभी 50 लोग गिरे और तेज बहाव के साथ बहे, 9 लोगों की मौत और 6 अन्य घायल, चार-चार लाख रुपये की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2023 05:09 PM2023-08-24T17:09:23+5:302023-08-24T17:10:09+5:30

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना देहात कोतवाली और बेहट कोतवाली सीमा पर स्थित ताजपुरा में रेढीबोदकी गांव के पास बुधवार को भारी वर्षा के कारण सड़क पर पानी भर गया था।

Saharanpur Tractor-trolley fell river all 50 people board fell swept away strong current 9 people died 6 others injured announcement of Rs 4 lakh each | सहारनपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, सवार सभी 50 लोग गिरे और तेज बहाव के साथ बहे, 9 लोगों की मौत और 6 अन्य घायल, चार-चार लाख रुपये की घोषणा

सहारनपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, सवार सभी 50 लोग गिरे और तेज बहाव के साथ बहे, 9 लोगों की मौत और 6 अन्य घायल, चार-चार लाख रुपये की घोषणा

Highlightsट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर बने गड्ढे में जाने से बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गयी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी 50 लोग नदी में जा गिरे और तेज बहाव के साथ बह गये।इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

सहारनपुरः सहारनपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरने से उस पर सवार नौ लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना देहात कोतवाली और बेहट कोतवाली सीमा पर स्थित ताजपुरा में रेढीबोदकी गांव के पास बुधवार को भारी वर्षा के कारण सड़क पर पानी भर गया था। तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर बने गड्ढे में जाने से बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गयी और वह पास में ही बह रही ढमोला नदी में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी 50 लोग नदी में जा गिरे और तेज बहाव के साथ बह गये। इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। चार लोगों सुलोचना (58), मंगलेश (50), अदिति (पांच), और अंजू (12) के शव बुधवार रात को ही नदी से निकाल लिये गये थे। बाकी पांच अन्य शव आज निकाले गये हैं। उनकी शिनाख्त की जा रही है।

नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मांगलिक ने बताया कि गागलहेडी थाना क्षेत्र के बलेली गांव की रहने वाली 50 से ज्यादा महिलाएं, पुरूष और बच्चे जाहरवीर गोगा तीर्थ से ट्रैक्टर—ट्रॉली पर सवार होकर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के रण्डौल गांव जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कराया। मांगलिक ने बताया कि हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाडा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार रहे ग्रामीणों ने चालक से कहा था कि वह वाहन को रेढीबोद की वाले रास्ते से ना ले जाये लेकिन वह नहीं माना।

इसी वजह से यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जेसीबी के जरिये नदी से बाहर निकाला गया। इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता तत्काल देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Web Title: Saharanpur Tractor-trolley fell river all 50 people board fell swept away strong current 9 people died 6 others injured announcement of Rs 4 lakh each

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे