Saharanpur: हिंडन नदी पर युवक और नाबालिग लड़की के शव रस्सी से बंधे?, ऑनर किलिंग का मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2025 16:32 IST2025-03-12T16:31:39+5:302025-03-12T16:32:22+5:30

Saharanpur: मृतक युवक रवि 24 और लड़की 17 साल की थी। युवक और लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Saharanpur Bodies young man minor girl tied rope Hindon river Case honour killing investigation underway uttar pradesh | Saharanpur: हिंडन नदी पर युवक और नाबालिग लड़की के शव रस्सी से बंधे?, ऑनर किलिंग का मामला

सांकेतिक फोटो

Highlightsकथित रूप से प्रेम संबंध था।नाबालिग लड़की के शव लटके हुए देखे।शवों को नीचे उतारकर शिनाख्त शुरू की।

Saharanpur: सहारनपुर जिले के बड़गांव थानाक्षेत्र में हिंडन नदी के क्रॉसिंग पुल पर एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव रस्सी से बंधे मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गयी है। पुलिस के मुताबिक युवक बालिग था जबकि लड़की नाबालिग था। उनके बीच कथित रूप से प्रेम संबंध था।

इस मामले में ‘झूठी शान के नाम पर हत्या कर दिये जाने (ऑनर किलिंग)’ की भी आशंका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि बुधवार को जंग लामे महेशपुर में ग्रामीणों ने हिडन नदी पर बने गंगनहर क्रॉसिंग पुल पर एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव लटके हुए देखे।

पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर उनकी शिनाख्त शुरू की। मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिससे माना जा रहा है कि लड़का-लड़की इसी मोटरसाइकिल से यहां पहुंचे थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल के जरिए चंद घंटों में ही दोनों शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी।

मृतक युवक रवि 24 और लड़की 17 साल की थी। युवक और लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। जैन ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोन शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Web Title: Saharanpur Bodies young man minor girl tied rope Hindon river Case honour killing investigation underway uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे