सहारनपुरः 5 दिन से गायब और अचानक थाने पहुंचीं 2 लड़की, कहा-अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई और अब साथ रहना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2025 18:25 IST2025-07-04T18:25:17+5:302025-07-04T18:25:51+5:30

Saharanpur: अलग-अलग समुदाय की दोनों युवतियों के परिजनों ने भी थाने में पहुंचकर उन्हें समझाने का भावनात्मक प्रयास किया, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़ी रहीं और अलग होने से इनकार कर दिया।

Saharanpur 2 girls missing 5 days suddenly reached police station, said left home their own now want live together up police | सहारनपुरः 5 दिन से गायब और अचानक थाने पहुंचीं 2 लड़की, कहा-अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई और अब साथ रहना

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई हैं और अब साथ रहना चाहती हैं। हम बालिग हैं, शिक्षित हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं, हम साथ रहना चाहते हैं।एक साथ रहने की इच्छा जताई है, इसलिये इस मामले में कानून के अनुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Saharanpur:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पांच दिनों से लापता दो युवतियों ने स्थानीय नकुड़ थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करती हैं और साथ रहने का दावा किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नकुड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की करीब 20 वर्षीय दोनों युवतियों ने बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने पहुंचकर एक साथ रहने की जिद पकड़ ली। अलग-अलग समुदाय की दोनों युवतियों के परिजनों ने भी थाने में पहुंचकर उन्हें समझाने का भावनात्मक प्रयास किया, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़ी रहीं और अलग होने से इनकार कर दिया।

दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई हैं और अब साथ रहना चाहती हैं। नकुड़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवनीश गौतम से युवतियों ने कहा, "हम बालिग हैं, शिक्षित हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं, हम साथ रहना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, ''दोनों लड़कियां बालिग हैं और दोनों ने एक साथ रहने की इच्छा जताई है, इसलिये इस मामले में कानून के अनुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है।'' एसएचओ ने बताया कि दोनों ने पिछले साल ही एक साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की। पांच दिन पहले इन दोनों के लापता होने के बाद उनके परिवारों ने नकुड़ थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

Web Title: Saharanpur 2 girls missing 5 days suddenly reached police station, said left home their own now want live together up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे