रोहतासः पत्नी ने दांत से काटकर पति को मार डाला, मायके वालों को बुला कर आराम से फरार, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: April 24, 2022 17:39 IST2022-04-24T17:38:48+5:302022-04-24T17:39:37+5:30

बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना गांव का मामला है.  गुस्से से लाल पत्नी ने पति की गर्दन को अपने जबड़े में जकड़ लिया. उसने तब तक दबाये रखा, जब तक कि पति की सांसें न थम गई.

Rohtas Wife killed her husband biting her teeth escaped comfortably calling her parents bihar police case | रोहतासः पत्नी ने दांत से काटकर पति को मार डाला, मायके वालों को बुला कर आराम से फरार, जानें मामला

हत्या की सूचना के बाद मौके पर बिक्रमगंज डीएसपी सहित पुलिस टीम भी पहुंची और जांच शुरू कर दी.

Highlightsभड़के हुए पति में पत्नी को जमकर फटकार लगा दी.नाराज पत्नी ने पति के गले पर दांत गड़ा दी.फटकार पत्नी को नागवार गुजरी और उसने अपने पति के ऊपर हमला कर दिया.

पटनाः बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पत्नी ने दांत से काटकर अपने पति महर्षि सिंह (35) की हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि मामूली सी बात पर पति का भड़कना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.

 

 

बताया जाता है कि घटना के पहले महर्षि सिंह के साथ उनकी पत्नी नोक-झोंक हुई थी. इसके बाद गुस्से से लाल पत्नी ने पति की गर्दन को अपने जबड़े में जकड़ लिया. उसने तब तक दबाये रखा, जब तक कि पति की सांसें न थम गई. बताया जा रहा है कि पति जब बाहर से घर लौटा तो उसने दरवाजा खटखटाना शुरू किया.

काफी देर दरवाजा बजाने के बावजूद जब पत्नी में नहीं सुनी तो उसने किसी तरह शोर शराबा कर दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलने के बाद भड़के हुए पति में पत्नी को जमकर फटकार लगा दी. पति की यह फटकार पत्नी को नागवार गुजरी और उसने अपने पति के ऊपर हमला कर दिया. नाराज पत्नी ने पति के गले पर दांत गड़ा दी.

हद तो तब हो गई जब दांतों से गला काट कर पति की हत्या करने के बाद पत्नी अपने मायके वालों को बुला कर आराम से फरार हो गई. उसे न तो घरवालों ने पकड़ने की हिम्मत दिखाई और न ही पुलिस ही पकड़ सकी. उक्त सनसनीखेज वारदात की सूचना जिसको भी मिली, वह दांतों तले उंगली काटने पर विवश हो गया. 

घटना के संबंध में मृतक के बडे़ भाई सुशील सिंह ने बताया कि भाई महर्षि सिंह उनके बेटे को सुबह स्कूल छोड़ने बिक्रमगंज गया था. वहां से करीब 10 बजे घर लौटा. लौटते ही अपने कमरे में जाने लगा, तो पत्नी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उसने पत्नी को आवाज लगाई फिर भी दरवाजा नहीं खुला.

काफी देर तक खटखटाने के बाद दरवाजा पत्नी ने खोला. कुछ देर बाद दरवाजा खोलते ही उसकी पत्नी लवली ने उस पर शेरनी की तरह झपट्टा मार कर उसके गले को दांतों के बीच इस कदर दबा लिया कि उसकी मौत हो गई. वहीं हत्या की सूचना के बाद मौके पर बिक्रमगंज डीएसपी सहित पुलिस टीम भी पहुंची और जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने बताया कि दो साल पहले महर्षि देव की शादी लवली सिंह से हुई थी. दोनों की 10 महीने की एक पुत्री भी है. पत्नी लवली ने अपने पति की गर्दन में जबर्दस्त तरीके से दांत गड़ा दिया. इससे पति की गर्दन की नली क्षतिग्रस्त हो गई और इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही महर्षि देव की मौत हो गई.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है. पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया की हत्या की ऐसी वारदात हमने नहीं सुनी थी. जल्द ही हत्या की आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 

Web Title: Rohtas Wife killed her husband biting her teeth escaped comfortably calling her parents bihar police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे