रोहित शेखर हत्याकांडः क्राइम ब्रांच ने लंबी पूछताछ के बाद किया पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार, हत्या की साजिश का आरोप

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 24, 2019 11:20 IST2019-04-24T11:20:35+5:302019-04-24T11:20:35+5:30

लंबी पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर हत्या की साजिश का आरोप है। सूत्रों का कहना है कि अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया है। 

Rohit Shekhar murder case: Crime Branch arrested wife Apurva after long questioning, accusation of conspiracy to murder | रोहित शेखर हत्याकांडः क्राइम ब्रांच ने लंबी पूछताछ के बाद किया पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार, हत्या की साजिश का आरोप

रोहित शेखर हत्याकांडः क्राइम ब्रांच ने लंबी पूछताछ के बाद किया पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार, हत्या की साजिश का आरोप

रोहित शेखर तिवारी की मौत की गुत्थी सुलझती दिखाई दे रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के धाकड़ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर हत्या की साजिश का आरोप है। सूत्रों का कहना है कि अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया है।

पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को बताया है कि शादी के बाद दोनों में रिश्ते ठीक नहीं थे। पुलिस के अनुसार अपूर्वा ने उस समय अपने पति को मारा जब रोहित ने शराब पी रखी थी। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया, 'वह शादी से खुश नहीं थी। उसने बिना किसी मदद के इस अपराध को अंजाम दिया। उसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।'

गौरतलब है कि रोहित शेखर 16 अप्रैल को संदिग्ध अवस्था में अपने नई दिल्ली स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। वारदात के दिन घर में 6 लोग मौजूद थे। क्राइम ब्रांच ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद तीन लोगं को लगभग 'क्लीन चिट' दे चुकी है। अब शक की सुई पत्नी अपूर्वा, ड्राइवर अखिलेश और नौकर गोलू पर जाकर टिक गई है। क्राइम ब्रांच को सीन रीक्रिएशन और सीसीटीवी की गहन जांच में अपूर्वा की भूमिका संदिग्ध लगी।

रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने इसे स्वाभाविक मौत बताया था। लेकिन बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पति-पत्नी के बीच अनबन का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि रोहित की किसी रिश्तेदार के साथ निकटता को लेकर दोनों में तनाव रहता था।

सूत्रों के अनुसार पुलिस तह तक जाने के काफी करीब है। उन्होंने बताया कि रोहित के घर में सात सीसीटीवी कैमरे हैं जिनमें से दो काम नहीं कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रोहित तिवारी की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया था।

रिपोर्ट में बताया गया कि तिवारी की हत्या गला घोंटे जाने के कारण सांस रुकने से हुई है। रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने रविवार को आरोप लगाया था कि अपूर्वा और उसके परिवार वालों की नजर रोहित की संपत्ति पर थी।

Web Title: Rohit Shekhar murder case: Crime Branch arrested wife Apurva after long questioning, accusation of conspiracy to murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे