Road Accident: जज का परिवार सड़क हादसे का शिकार, जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल, पिता, चाचा और चचेरे भाई की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: June 26, 2023 15:46 IST2023-06-26T15:45:26+5:302023-06-26T15:46:32+5:30

Road Accident: जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल हो गए हैं, जबकि उनके पिता 65 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह, चाचा 60 वर्षीय नारद प्रसाद सिंह और चचेरे भाई 45 वर्षीय सचिन कुमार सिंह की मौत हो गई।

Road Accident Judge's family victim Judge Prafulla Kumar Singh injured father, uncle and cousin killed Two other people seriously injured private hospital | Road Accident: जज का परिवार सड़क हादसे का शिकार, जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल, पिता, चाचा और चचेरे भाई की मौत

file photo

Highlightsजज के पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ।

पटनाः बिहार में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सदाज हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक जज का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें जज के पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

इसमें जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल हो गए हैं, जबकि उनके पिता 65 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह, चाचा 60 वर्षीय नारद प्रसाद सिंह और चचेरे भाई 45 वर्षीय सचिन कुमार सिंह की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जज का परिवार एक शादी समारोह से जुड़े शगुन-फलदान में गया था, उसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जज का पूरा परिवार मधेपुरा जिले के शहजादपुर गांव में एक तिलक समारोह में भाग लेकर सरडीहा गांव लौट रहे थे।

इसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव के पास अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। प्रफुल्ल सिंह बांका जिला में जज के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

Web Title: Road Accident Judge's family victim Judge Prafulla Kumar Singh injured father, uncle and cousin killed Two other people seriously injured private hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे