लाइव न्यूज़ :

Rewa Police: पति के साथ पिकनिक मनाने गई नवविवाहिता से 5 ने दुष्कर्म?, पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 21:28 IST

Rewa Police: रीवा मुख्यालय की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हिमाली पाठक ने बताया, ‘‘महिला की हाल ही में शादी हुई है। उसकी और उसके पति की उम्र 19 से 20 वर्ष के आसपास है और दोनों अभी कॉलेज में हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देयौन उत्पीड़न करने वाले पांच लोगों में से एक के हाथ और छाती पर टैटू बना है। पुलिस ने अपनी जांच के तहत 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ और मैं मौके पर पहुंचे।

Rewa Police: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पति के साथ घूमने गई एक नवविवाहित महिला से कथित तौर पर पांच लोगों ने बलात्कार किया, जिसके बाद शुक्रवार को मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, कथित घटना सोमवार को गुढ़ तहसील के एक पिकनिक स्थल पर हुई। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में "जंगल राज" है। रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा, "हमने महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने वाले संदिग्धों समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है। हम एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि जांच जारी और उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। रीवा मुख्यालय की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हिमाली पाठक ने बताया कि दंपत्ति की आयु 19-20 वर्ष है और वे अब भी कॉलेज में पढ़ते हैं। दोनों की हाल ही में शादी हुई है। पुलिस के अनुसार महिला ने बताया है कि उसका यौन उत्पीड़न करने वाले पांच लोगों में से एक के हाथ और छाती पर टैटू बना है।

अधिकारी ने इस मामले को "संवेदनशील" बताते हुए कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक काम कर रही है कि पीड़िता की पहचान उजागर न हो। पुलिस ने कहा कि पति-पत्नी मंगलवार को दोपहर करीब 1:30 बजे गुढ़ पुलिस थाने पहुंचे थे। डीएसपी ने कहा, "एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) के कर्मचारी और मैं घटनास्थल पर पहुंचे।

पीड़िता की मेडिकल जांच की गई और उसी दिन शाम सात बजे प्राथमिकी दर्ज की गई।" अधिकारी ने कहा कि महिला के बयान के अनुसार, गुढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध मंदिर से लगभग दो किलोमीटर दूर एक फव्वारे के पास महिला का पति से झगड़ा हुआ था। महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर फव्वारे के पास पांच लोगों ने बारी-बारी से उससे बलात्कार किया। एसपी सिंह ने कहा कि आरोपियों ने पीड़िता के पति को उस जगह से काफी दूर बंधक बना लिया, जहां पर हमला हुआ था।

डीएसपी ने कहा कि आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इस बीच, मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि पीड़िता के पति को बांधकर उसके सामने ही उससे बलात्कार किया गया। पटवारी ने पत्रकारों से कहा, "यह घटना दो दिनों तक सार्वजनिक नहीं हुई।

क्या यह जंगल राज नहीं है? राज्य का गृह विभाग लाचार हो गया है।" उन्होंने कहा कि गृह विभाग का नाम बदलकर "जंगल राज विभाग" कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में अपराध सबसे अधिक हैं और राज्य में प्रतिदिन 18 से 20 लड़कियों से बलात्कार होता है।

टॅग्स :Madhya PradeshPolice
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार