Rashmirekha Ojha: अभिनेत्री रश्मिरेखा ओझा ने फांसी लगाई, पिता ने कहा-लिव-इन पार्टनर संतोष पात्रा ने बेटी को मार डाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2022 20:36 IST2022-06-20T20:35:04+5:302022-06-20T20:36:23+5:30
Rashmirekha Ojha: 23 वर्षीय अभिनेत्री 18 जून की रात अपने किराये के मकान में फंदे से लटकी हुई मिली थी। पुलिस उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

मकान मालिक से हमें पता चला कि संतोष और रश्मि पति-पत्नी की तरह रहते थे।
Rashmirekha Ojha: ओडिशा की एक लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रश्मिरेखा ओझा हाल ही में यहां नयापल्ली इलाके में स्थित अपने किराये के मकान में फंदे से लटकी हुई मिलीं। ओझा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत में उसके लिव-इन पार्टनर संतोष पात्रा की भूमिका है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घटना के संबंध में अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “23 वर्षीय अभिनेत्री 18 जून की रात अपने किराये के मकान में फंदे से लटकी हुई मिली थी। पुलिस उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।”
अधिकारी के अनुसार, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, क्योंकि अभिनेत्री ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।” वहीं, ओझा के पिता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें बेटी की मौत की खबर संतोष पात्रा से मिली। पिता ने कहा, “शनिवार को हमारी तरफ से किया गया एक भी फोन कॉल नहीं उठाया। बाद में संतोष ने हमें खबर दी।
मकान मालिक से हमें पता चला कि संतोष और रश्मि पति-पत्नी की तरह रहते थे। हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।” जगतसिंहपुर जिले की रहने वाली ओझा ने टीवी सीरियल ‘केमिटी कहिबी कहा’ में अपनी दमदार अदाकारी से उड़िया टेलीविजन उद्योग में लोकप्रियता हासिल की थी।