इंदौर में 16 साल की नाबालिग के साथ हुआ रेप, केस दर्ज होने के बाद आरोपी हुआ फरार
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 16, 2022 17:27 IST2022-02-16T17:24:16+5:302022-02-16T17:27:32+5:30
आरोपी ने पीड़िता को रास्ते में रोका और कहा कि वो उससे कुछ बात करना चाहता है। उसके बाद वो बात करने के बहाने पीड़िता को बंगाली चौराहे के पास एक घर में ले गया, जहां उसके साथ रेप जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

इंदौर में 16 साल की नाबालिग के साथ हुआ रेप, केस दर्ज होने के बाद आरोपी हुआ फरार
इंदौर: एक शख्स ने 16 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना इंदौर के बंगाली चौराहे की है। आरोपी पिछले लगभग एक महीने से कड़की को अपनी हवस का शिकार बना रहा था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को लड़की के परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
पीड़िता ने तिलक नगर थाने की प्रभारी मीना यादव को बताया कि आरोपी उसका बीते कुछ महीनों से पीछा कर रहा था। वो जब भी घर से निकली आरोपी उसके पीछे लग जाता। पहले तो उसने इसे अनदेखा किया लेकिन एक दिन आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर हासिल करके उसे फोन किया तो पीड़िता बेहद डर गई।
पीड़िता ने फौरन आरोपी का फोन काट दिया, लेकिन उसके अगले आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया और कहा कि वो उससे कुछ बात करना चाहता है। उसके बाद वो बात करने के बहाने उसे बंगाली चौराहे के पास एक घर में ले गया। जहां बात करने के बहाने आरोपी ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर उसने किसी से यह बात कही तो वह उसे जान से मार देगा।
पीड़िता आरोपी के डर से खामोश रही और इसी बात का फायदा आरोपी ने उठाया। आरोपी ने उसके बाद कई बार पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया। आखिरकार लगातार हो रहे यौन उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने अपने परिवार को सारी बात बताई, जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर सीधे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ तिलक नगर थाने में आईपीसी की धारा 376 (2) और 506 के साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पास्को) अधिनियम, 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही पकड़े जाने की बात कह रही है।