हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन मर्डर केस में एक शूटर गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के बाद भागा था मुंबई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2020 09:41 IST2020-02-06T09:41:26+5:302020-02-06T09:41:45+5:30

लखनऊ में हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के मामले में एक शूटर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे लखनऊ लाया जा रहा है।

Ranjeet Bachchan murder case One person arrested from Mumbai | हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन मर्डर केस में एक शूटर गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के बाद भागा था मुंबई

हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन मर्डर केस में एक शूटर गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के बाद भागा था मुंबई

Highlights 2 फरवरी को हिंदूवादी नेता रणजीत को लखनऊ के हजरतगंज में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस मामले में 4 पुलिसवालों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है था।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्या मामले में पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। रणजीत बच्चन हत्या मामले में बुधवार (5 फरवरी) को पुलिस ने मुबंई से शूटर को गिरफ्तार किया गया।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शूटर को मुंबई से लखनऊ लाया जा रहा है। बता दें कि 2 फरवरी को हिंदूवादी नेता रणजीत को लखनऊ के हजरतगंज में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणजीत की हत्या के बाद आरोपी मुंबई के लिए फरार हो गया था। इससे पहले रणजीत के ऊपर उनकी साली ने रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में चार्जशीट भी लग चुकी है।



दावा है कि रणजीत इस मामले में फरार चल रहे थे। लोगों का कहना है कि रसूख के बल पर वह गिरफ्तारी से बचे हुए थे। पुलिस की 8 टीमें और एसटीएफ मृतक की पत्नी को खोज रही है व सभी एंगल से मामले की छानबीन में लगी हैं।

वहीं, इस मामले में 4 पुलिसवालों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस बीच गोरखपुर में रणजीत की तीसरी शादी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है और पुलिस तीसरी पत्‍नी की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रणजीत के चचेरे साले मनोज शर्मा ने बताया कि रोज की तरह रविवार सुबह रंजीत, पत्नी कालिंदी और रात में फ्लैट पर ठहरे रिश्तेदार आदित्य के साथ वॉक के लिए निकले थे।

बीजेपी कार्यालय के पास से कालिंदी अलग हो गईं थीं। उनका दावा है कि वह जॉगिंग करते हुए लालबाग ग्राउंड चली गईं थीं। रणजीत और आदित्य ग्लोब पार्क की तरफ चले गए। पुलिस को रणजीत और कालिंदी के बीच विवाद की बात भी पता चली है।

Web Title: Ranjeet Bachchan murder case One person arrested from Mumbai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे