सेल्फी ने ली जान, मालगाड़ी पर चढ़ा, जिंदा जला 9वीं का छात्र, 25,000 वोल्ट की चपेट में आया...

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2021 03:27 PM2021-01-12T15:27:47+5:302021-01-12T16:01:02+5:30

झारखंड के रामगढ़ जिले में सेल्फी ने छात्र की जान ले ली। 9वीं कक्षा के छात्र की 25,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई।

ramgarh minor boy burned alive during taking selfie goods train at mayal station jharkhand crime case | सेल्फी ने ली जान, मालगाड़ी पर चढ़ा, जिंदा जला 9वीं का छात्र, 25,000 वोल्ट की चपेट में आया...

16 वर्षीय सत्यम सोनी नामक यह नौवीं कक्षा का छात्र रेलवे के 25000 वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया। (file photo)

Highlightsपेट्रोलियम टैंकरों वाली मालगाड़ी के छत पर चढ़कर सेल्फी लेने का प्रयास करने लगा।मृतक 9वीं क्लास का छात्र था और माता- पिता का एकलौता बेटा था।पुलिस ने छात्र के शव को बरामद कर उसका अंत्य परीक्षण करवाया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले के मायल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया। सेल्फी लेने के लिए मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा छात्र 25,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।

चपेट में आने के बाद जिंदा जल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक 9वीं क्लास का छात्र था और माता- पिता का एकलौता बेटा था, घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मुरी स्थित रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक आर के तिवारी ने बताया कि छात्र अपने एक मित्र के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे के रामगढ़-मुरी रेल खंड स्थित मायल रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां खड़ी एक पेट्रोलियम टैंकरों वाली मालगाड़ी के छत पर चढ़कर सेल्फी लेने का प्रयास करने लगा।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान 16 वर्षीय सत्यम सोनी नामक यह नौवीं कक्षा का छात्र रेलवे के 25000 वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही जलकर उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने छात्र के शव को बरामद कर उसका अंत्य परीक्षण करवाया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।

फतेहपुर में दो युवकों ने आत्महत्या की

फतेहपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवा के चिकित्सक डॉ. रवि आनन्द ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर-सेलरहा गांव के रहने वाले बुद्धसेन पाल (28) ने जहरीला पदार्थ खा लिया था और उसकी अस्पताल में सोमवार देर शाम मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस बीच, सदर कोतवाली क्षेत्र के अवंतीबाई चौराहा निवासी शिवशरण सिंह (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिकित्सक ने बताया कि दोनों शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

Web Title: ramgarh minor boy burned alive during taking selfie goods train at mayal station jharkhand crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे