Ramgarh Crime News: होली के दिन खून!, आरा के रहने वाले शख्स की रामगढ़ में चाकू मारकर हत्या, सहकर्मी ने ली जान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2024 15:05 IST2024-03-26T15:04:56+5:302024-03-26T15:05:58+5:30
Ramgarh Crime News: रांची से लगभग 65 किलोमीटर दूर हेमतपुर गांव में स्थित एक निजी इस्पात कारखाने के परिसर में सोमवार को यह घटना हुई।

सांकेतिक फोटो
Ramgarh Crime News: झारखंड के रामगढ़ जिले में होली के जश्न के दौरान एक इस्पात संयंत्र में एक व्यक्ति ने अपने सहकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजधानी रांची से लगभग 65 किलोमीटर दूर हेमतपुर गांव में स्थित एक निजी इस्पात कारखाने के परिसर में सोमवार को यह घटना हुई।
गोला पुलिस थाने के प्रभारी हरिपद टुड्डू ने कहा कि होली के जश्न के दौरान झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर के रहने वाले एक 24 वर्षीय श्रमिक बिपत भारती को बिहार के आरा जिले के रहने वाले उसके सहकर्मी मंजय कुमार ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने कहा, ''भारती को रामगढ़ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।