रामनगरमः बीजेपी विधायक मुनिरत्ना और 6अन्य के खिलाफ रेप, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज, 40 वर्षीय महिला ने कहा-निजी रिसॉर्ट में घटना हुई थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2024 12:54 IST2024-09-19T12:53:44+5:302024-09-19T12:54:26+5:30

पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महिला ने शिकायत की कि कग्गालीपुरा पुलिस थाने के अंतर्गत एक निजी रिसॉर्ट में उसके साथ यह घटना हुई थी, जिसके आधार पर भाजपा नेता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Ramanagaram Case BJP MLA Munirathna and 6 others rape, sexual harassment criminal intimidation 40-year-old woman says incident private resort Karnataka | रामनगरमः बीजेपी विधायक मुनिरत्ना और 6अन्य के खिलाफ रेप, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज, 40 वर्षीय महिला ने कहा-निजी रिसॉर्ट में घटना हुई थी

सांकेतिक फोटो

Highlightsधाराओं के तहत और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जातिवाद के आधार पर दुर्व्यवहार के आरोप में दर्ज दो मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। 

रामनगरमः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मुनिरत्ना और छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महिला ने शिकायत की कि कग्गालीपुरा पुलिस थाने के अंतर्गत एक निजी रिसॉर्ट में उसके साथ यह घटना हुई थी, जिसके आधार पर भाजपा नेता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें बुधवार रात को एक शिकायत मिली और उसके आधार पर हमने भाजपा विधायक सहित सात लोगों के खिलाफ लोक सेवक द्वारा बलात्कार, यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, ताक-झांक, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान सहित विभिन्न धाराओं के तहत और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।''

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक के खिलाफ नयी प्राथमिकी ऐसे समय में दर्ज की गई है जब कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु पुलिस ने उत्पीड़न, धमकी और जातिवाद के आधार पर दुर्व्यवहार के आरोप में दर्ज दो मामलों के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया था। 

Web Title: Ramanagaram Case BJP MLA Munirathna and 6 others rape, sexual harassment criminal intimidation 40-year-old woman says incident private resort Karnataka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे