राजस्थान: जयपुर में युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

By धीरेंद्र जैन | Updated: October 6, 2019 03:36 IST2019-10-06T03:36:32+5:302019-10-06T03:36:32+5:30

दिन-दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया और भारी संख्या में लोगों ने जमा होकर बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त अन्य अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन कर बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई।

Rajasthan: Youth shot dead in broad daylight in Jaipur | राजस्थान: जयपुर में युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजयपुर के हरमाडा इलाके में शनिवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं।

जयपुर के हरमाडा इलाके में शनिवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात लोहामंडी रोड स्थित प्रवीण स्कूल के निकट सुबह 10 बजे करीब हुई। बताया जा रहा है कि मुरलीपुरा शंकर विहार निवासी महावीर मीणा (29) अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी एक अन्य बाइक दो युवक महावीर की बाइक के पास से गुजरे और महावीर को दो गोली मार दी, जो उसके सिर और सीने में लगी। इससे महावीर की मौके पर ही मौत हो गई।

दिन-दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया और भारी संख्या में लोगों ने जमा होकर बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त अन्य अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन कर बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई।

समाचार लिखे जाने तक हमलावरों के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी और युवक ही हत्या के कारणों का भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। मृतक महावीर मीणा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हत्या पुरानी रंजिश को लेकर किये जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज  लेकर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

Web Title: Rajasthan: Youth shot dead in broad daylight in Jaipur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे