Rajasthan ki khabar: सिरोही में महिला ने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 15, 2020 15:45 IST2020-03-15T15:45:46+5:302020-03-15T15:45:46+5:30
पुलिस उपनिरीक्षक सुजनाराम ने बताया कि पिंडवाडा-फालना रेलमार्ग पर बुधवार रात को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कन्या (30), उसकी पुत्री लीला (8), पुत्र किशन (6) और मोन्टू (5) के रूप में की गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयपुरःराजस्थान के सिरोही जिले के पिंड़वाडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपनिरीक्षक सुजनाराम ने बताया कि पिंडवाडा-फालना रेलमार्ग पर बुधवार रात को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कन्या (30), उसकी पुत्री लीला (8), पुत्र किशन (6) और मोन्टू (5) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्यता में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों के अनुसार महिला अपने ससुराल गई थी। सभी मृतकों के शव पिंडवाडा के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाये गये हैं। फिलहाल इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।