भिवाड़ी में युवक की दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या, जिम में कसरत करते समय चार बदमाशों ने पांच गोलियां मारी, दोस्त घायल

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 25, 2020 14:58 IST2020-06-25T14:58:23+5:302020-06-25T14:58:23+5:30

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की तो सड़क पर लगे एक सीसीटीवी की फुटेज में चार बदमाश नीले रंग की कार में बैठकर भागते हुए नजर आए।

Rajasthan jaipur Bhiwadi young man shot dead broad daylight four miscreants five bullets exercising gym friend injured | भिवाड़ी में युवक की दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या, जिम में कसरत करते समय चार बदमाशों ने पांच गोलियां मारी, दोस्त घायल

मृतक युवक टिल्लू जाट कोटकासिम इलाके में ही घर के सामने बने जिम में वर्कआउट करने दोस्त के साथ गया था।

Highlightsमारे गये युवक को पांच गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में मृतक का एक दोस्त भी घायल हो गया जिसका अस्पताल में उपचार जारी है।उन्होंने कोई नकाब नहीं पहन रखा था। कार की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई।

जयपुरः राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में आज सवेरे एक जिम में कसरत करते एक युवक की चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी।

मारे गये युवक को पांच गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में मृतक का एक दोस्त भी घायल हो गया जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की तो सड़क पर लगे एक सीसीटीवी की फुटेज में चार बदमाश नीले रंग की कार में बैठकर भागते हुए नजर आए। उन्होंने कोई नकाब नहीं पहन रखा था। कार की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक टिल्लू जाट कोटकासिम इलाके में ही घर के सामने बने जिम में वर्कआउट करने दोस्त के साथ गया था। इसी दौरान मेन रोड पर नीले रंग की एक कार जिम से कुछ दूरी पर आकर थमी और चार युवक बाहर निकले।

चारों ने जिम में घुसते भी टिल्लू पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें टिल्लू को पांच गोलियां लगी। हत्या के बाद चारों कार में सवार होकर किशनगढबास रोड की तरफ फरार हो गए। मृतक टिल्लू जाट रेवाड़ी में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था

Web Title: Rajasthan jaipur Bhiwadi young man shot dead broad daylight four miscreants five bullets exercising gym friend injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे