भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की टीम ने खान विभाग जयपुर में ट्रैपिंग की बड़ी कार्रवाई करते हुए खान विभाग के संयुक्त सचिव बीडी कुमावत और दो दलालों को चार लाख की रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बीडी कुमावत ने माइंस चालू कराने के नाम पर दलालों के जरिये रिश्वत ली। ज्योति नगर थाने के सामने कुमावत का मकान है, कुमावत 1998 बैच का आरएएस अधिकारी है।
रिश्वत की यह राशि परिवादी के लगभग 8.5 करोड के जुर्माने में राहत प्रदान करने की एवज में मांगी गई थी। जिसमें दलाल विकास डांगी ने परिवादी से सात लाख रुपये लिए जिसमें से दो लाख रुपये स्वयं रखते हुए, पांच लाख दूसरे दलाल ओम सिंह को दिये। बुधवार देर रात आरएएस बीडी कुमावत चार लाख की रिश्वत लेते हुए एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया।