Rajasthan ki khabar: जुआ का मुकदमा नहीं बनाने, मोटरसाइकिल छोड़ने की एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते ASI अरेस्ट
By भाषा | Updated: April 15, 2020 19:27 IST2020-04-15T19:27:23+5:302020-04-15T19:27:23+5:30
रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही राशि भी बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Rajasthan ki khabar: जुआ का मुकदमा नहीं बनाने, मोटरसाइकिल छोड़ने की एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते ASI अरेस्ट
जयपुरःभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना के तहत सुल्ताना पुलिस चौकी के एएसआई को परिवादी के खिलाफ जुआ का मुकदमा नहीं बनाने और मोटरसाइकिल छोड़ने की एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
झुंझुनूं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपाधीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि आरोपी एएसआई मक्खनलाल यादव ने परिवादी विक्रम सिंह और सहपरिवादी विनोद सिंह और अन्य से जुआ का मुकदमा नहीं बनाने और मोटरसाइकिल छोडने की एवज में 25,000 रुपये की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने परिवादी और सहपरिवादी को 12 अप्रैल को श्यामपुरा के जोहड में ताश-पत्ती खेलते हुए पकड़ा था। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को सत्यापन के बाद बुधवार को आरोपी को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।