राजस्थान में ACB की कार्रवाई, दो पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
By रामदीप मिश्रा | Updated: August 26, 2020 07:33 IST2020-08-26T07:33:10+5:302020-08-26T07:33:10+5:30
आरोपी पटवारी रवि मीणा ने परिवादी मानसिंह मीणा से उसकी जमीन का सीमाज्ञान व पत्थर गढ़ी की कार्रवाई की एवज में स्वयं एवं तहसीलदार के नाम पर पूर्व में एक लाख रूपये ले लिए थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) दो बड़ी कार्रवाई की हैं। ये दोनों अलग-अलग कार्रवाई है। एसीबी ने पहली जयपुर में और दूसरी जालौर में कार्रवाई है। उसने दो दो पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जयपुर ब्यूरो के विशेष अनुसंधान शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन का कहना है कि सांगानेर तहसील के गोनेर के आरोपी पटवारी को परिवादी की जमीन का सीमाज्ञान व पत्थर गढ़ी की एवज में बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी रवि मीणा ने परिवादी मानसिंह मीणा से उसकी जमीन का सीमाज्ञान व पत्थर गढ़ी की कार्रवाई की एवज में स्वयं एवं तहसीलदार के नाम पर पूर्व में एक लाख रूपये ले लिए थे। आरोपी पटवारी रवि मीणा को मंगलवार को परिवादी से स्वंय के घर में बीस हजार रुपये लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
वहीं जालौर जिले के आहौर में कार्यरत एक महिला पटवारी अनिता जाट को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जालौर ब्यूरो के उपाधीक्षक अन्नाराज सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पटवारी अनिता जाट ने परिवादी से नामपरिवर्तन (म्यूटेशन) के एवज में 8,500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने 3,500 रूपये पूर्व में अग्रिम रिश्वत के रूप में ले लिए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को रिश्वत की शेष राशि 5000 रुपये की राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज को अदालत में पेश किया जाएगा।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)