Purnia: पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदा?, 2 बच्चों समेत 5 की मौत और 08 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2024 13:07 IST2024-12-23T13:06:27+5:302024-12-23T13:07:15+5:30

Purnia: मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर (50), संयुक्ता देवी (45), अखिलेश (11) और अमरदीप (छह) के रूप में हुई है।

Purnia Pickup vehicle crushed many people standing roadside 5 including 2 children died and 08 injured bihar police | Purnia: पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदा?, 2 बच्चों समेत 5 की मौत और 08 घायल

file photo

Highlights11 घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।वाहन चालक का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Purnia:बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे ढोकवा गांव में हुई। धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संदीप गोल्डी ने बताया, ‘‘चालक वाहन लेकर फरार हो गया... दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 11 घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।’’ मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर (50), संयुक्ता देवी (45), अखिलेश (11) और अमरदीप (छह) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मृतक की पहचान करने का प्रयास जारी है। अधिकारी ने कहा कि वाहन चालक का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Web Title: Purnia Pickup vehicle crushed many people standing roadside 5 including 2 children died and 08 injured bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे