Purnia News: 200 लोगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर जिंदा जलाया, घटना के बाद पूरे गांव में मातम

By एस पी सिन्हा | Updated: July 7, 2025 20:24 IST2025-07-07T20:23:20+5:302025-07-07T20:24:15+5:30

Purnia News: बिहार के पूर्णिया जिले में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उनके शवों को जला दिया गया।

Purnia News 200 people killed 5 members same family burnt them alive there mourning entire village after the incident bihar police | Purnia News: 200 लोगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर जिंदा जलाया, घटना के बाद पूरे गांव में मातम

file photo

Highlightsपुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है।टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहले जादू-टोना करने के शक में हत्या की गई।ऐसा लगता है कि आरोपियों ने फिर उनके शवों को झाड़ियों में जला दिया। घटना रविवार रात की है।

Purnia News: बिहार में डायन-बिसाही के नाम पर हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड-10 में सोमवार को आदिवासी समाज के एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन का आरोप लगाकर पांच लोगों की पीट-पीटकर और जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोगों को सीता देवी (48 वर्ष) पर डायन होने का शक था।

रविवार रात गांव के मुखिया (मर्रर) नकुल उरांव की अगुवाई में करीब 200 ग्रामीणों की एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें डायन बताकर सीता देवी, इसके बाद सभी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया, फिर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया। घटना को अंजाम मृतक के पुत्र सोनू कुमार के सामने ही दिया गया। किसी तरह जान बचाकर सोनू वहां से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना के साथ-साथ आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी स्वीटी सहरावत, एएसपी आलोक रंजन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि अब तक दो शव बरामद किए गए हैं, बाकी तीन की तलाश की जा रही है।

घटना में शामिल गांव के मर्रर नकुल उरांव और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है ताकि शेष शवों को भी बरामद किया जा सके और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके। बताया जाता गांव की पंचायत ने सीता देवी, उनके पति बाबूलाल उरांव (50), सास कातो देवी (65), बेटे मंजीत उरांव (25) और बहू रानी देवी (23) को बुलाकर तालिबानी फरमान सुनाया गया था। मारे गए लोगों में बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी शामिल हैं।

जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी जुटी है। पुलिस ने तांत्रिक नकुल उरांव समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब बिहार में डायन के नाम पर हत्या हुई हो। इस साल मार्च में जमुई में एक बुजुर्ग दंपति को डायन बताकर पीट-पीटकर मार डाला गया था। डायन-बिसाही के नाम पर हत्याएं और भी गंभीर समस्या है।

Web Title: Purnia News 200 people killed 5 members same family burnt them alive there mourning entire village after the incident bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे