Punjab: AAP नेता ने सुपारी किलर से कराई पत्नी की हत्या, गर्लफ्रेंड संग रची थी साजिश; 6 लोग गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 18, 2025 09:30 IST2025-02-18T09:28:53+5:302025-02-18T09:30:31+5:30
Punjab: अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने सोमवार (17 फरवरी 2025) को एक स्थानीय AAP नेता, उसकी महिला मित्र और चार कथित सुपारी हत्यारों को उसकी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया।

Punjab: AAP नेता ने सुपारी किलर से कराई पत्नी की हत्या, गर्लफ्रेंड संग रची थी साजिश; 6 लोग गिरफ्तार
Punjab: पंजाब में पुलिस ने पत्नी की हत्या के सिलसिले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक स्थानीय नेता, उसकी महिला मित्र और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल (33) की शनिवार को यहां एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे।
अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला। चहल ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता एवं व्यवसायी अनोख मित्तल (35) तथा उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
#Punjab | #Ludhiana police have arrested an #AAP worker, his girlfriend and four contract killers for the murder of Manvi Mittal alias Lipsy, 33, on Sunday.
— The Times Of India (@timesofindia) February 17, 2025
The police stated that the victim had discovered her husband's extramarital affair, leading to frequent conflicts between… pic.twitter.com/c4KyM4s4Ft
पुलिस ने बताया कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का विवाहेतर संबंध है, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यह योजना बनाई।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है।