Punjab: AAP नेता ने सुपारी किलर से कराई पत्नी की हत्या, गर्लफ्रेंड संग रची थी साजिश; 6 लोग गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 18, 2025 09:30 IST2025-02-18T09:28:53+5:302025-02-18T09:30:31+5:30

Punjab: अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने सोमवार (17 फरवरी 2025) को एक स्थानीय AAP नेता, उसकी महिला मित्र और चार कथित सुपारी हत्यारों को उसकी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया।

Punjab Six people including AAP leader his girlfriend arrested for murder of wife | Punjab: AAP नेता ने सुपारी किलर से कराई पत्नी की हत्या, गर्लफ्रेंड संग रची थी साजिश; 6 लोग गिरफ्तार

Punjab: AAP नेता ने सुपारी किलर से कराई पत्नी की हत्या, गर्लफ्रेंड संग रची थी साजिश; 6 लोग गिरफ्तार

Punjab: पंजाब में पुलिस ने पत्नी की हत्या के सिलसिले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक स्थानीय नेता, उसकी महिला मित्र और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल (33) की शनिवार को यहां एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे।

अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला। चहल ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता एवं व्यवसायी अनोख मित्तल (35) तथा उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का विवाहेतर संबंध है, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यह योजना बनाई।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ ​​बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ ​​मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ ​​तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

Web Title: Punjab Six people including AAP leader his girlfriend arrested for murder of wife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे