Video: पंजाब के शिव सेना नेता संदीप थापर पर निहंगों ने किया तलवार से हमला, देखता रहा सुरक्षा के लिए मिला पुलिसकर्मी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 5, 2024 16:15 IST2024-07-05T16:14:44+5:302024-07-05T16:15:42+5:30

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि संदीप थापर स्कूटी पर सवार होकर भीड़-भाड़ भरे रास्ते से जा रहे हैं। इसी समय निहंगों का एक झुंड उन्हें घेर लेता है। घटना के दौरान थापर को मुहैया कराया गया पुलिस का जवान उनके साथ स्कूटी पर बैठा था।

Punjab Shiv Sena leader Sandeep Thapar attacked with swords by Nihangs front of his gunman | Video: पंजाब के शिव सेना नेता संदीप थापर पर निहंगों ने किया तलवार से हमला, देखता रहा सुरक्षा के लिए मिला पुलिसकर्मी

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsपंजाब के शिव सेना नेता संदीप थापर पर निहंगों ने किया तलवार से हमलाइस घटना का भयावह वीडियो भी सामने आ गया हैहमला उनके गनमैन के सामने ही हुआ

लुधियाना: पंजाब के शिव सेना नेता संदीप थापर पर शुक्रवार, 5 जुलाई दोपहर को लुधियाना सिविल अस्पताल के बाहर निहंगों के एक समूह ने तलवारों से हमला किया। संदीप थापर शहीद स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव थापर के वंशज भी हैं। इस घटना का भयावह वीडियो भी सामने आ गया है। अहम बात यह है कि थापर को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है और हमला उनके गनमैन के सामने ही हुआ।

शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष राजीव टंडन के अनुसार संदीप थापर भाजपा नेता रविंदर अरोड़ा के एक स्मृति समारोह में भाग लेने के लिए सिविल अस्पताल गए थे। जैसे ही वह अपने गनमैन के साथ अस्पताल से बाहर निकले, निहंगों के एक समूह ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने संदीप थापर पर उसके गनमैन के सामने तलवारों से हमला किया, जिसने उसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया।

हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल संदीप थापर  को सीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। हमले के बाद शिव सेना नेताओं ने पहले सिविल अस्पताल और बाद में डीएमसी अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि संदीप थापर स्कूटी पर सवार होकर भीड़-भाड़ भरे रास्ते से जा रहे हैं। इसी  समय निहंगों का एक झुंड उन्हें घेर लेता है। घटना के दौरान थापर को मुहैया कराया गया पुलिस का जवान उनके साथ स्कूटी पर बैठा था। तीन से चार निहंग थापर को अचानक घेर लेते हैं। थापर बिना विरोध किए हाथ जोड़ लेते हैं लेकिन एक निहंग उन पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर देता है। लगातार हमले से थापर जमीन पर गिर जाते हैं। देखा जा सकता है कि थापर के गिरने के बावजूद एक निहंग उन पर हमला कर देता है। थापर स्कूटी के नीचे दब जाते हैं फिर भी एक निहंग वापस आकर हमला करता रहता है।

Web Title: Punjab Shiv Sena leader Sandeep Thapar attacked with swords by Nihangs front of his gunman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे