पंजाब: जमीन विवाद को लेकर पटियाला में खुलेआम चली गोलियां, तीन की मौत; दो घायल
By अंजली चौहान | Updated: June 26, 2024 16:51 IST2024-06-26T16:45:20+5:302024-06-26T16:51:28+5:30
Punjab Firing Incident: पंजाब में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां जमीन विवाद के चलते तीन लोगों की मौत हो गई।

पंजाब: जमीन विवाद को लेकर पटियाला में खुलेआम चली गोलियां, तीन की मौत; दो घायल
Punjab Firing Incident: पंजाब के पटियाला में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां जमीन विवाद खूनी खेल में बदल गया। बताया जा रहा है कि पटियाला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बहस के बाद गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौच हो गई जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर था और दोनों पक्षों ने आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किया। मृतकों की पहचान दिलबाग सिंह और उनके बेटे जस्सी के रूप में हुई है। दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह की भी झड़प में मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम वारदात की जगह पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है लेकिन पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
Three people died and two were injured in firing over a land dispute in Ghanaur village in Patiala.pic.twitter.com/tb3CrYXd5k
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) June 26, 2024
पंजाब के घनौर में तनाव, अराजकता और भय व्याप्त है क्योंकि एक भयावह, चौंकाने वाली और परेशान करने वाली घटना में भूमि विवाद को लेकर पंजाब के चत्तर नगर गांव के पास घनौर निर्वाचन क्षेत्र में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 30 एकड़ के विवादित भूखंड पर हुई, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्यों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी के दुखद परिणाम में एक पिता और उसके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
इससे पहले, 22 जून को फिरोजपुर सेंट्रल जेल के बाहर हुई फायरिंग में कांग्रेस नेता ललित पासी घायल हो गए। उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिरोजपुर के एसपी रणधीर कुमार ने बताया, "फिरोजपुर शहर में फायरिंग हुई। ललित कुमार घायल हो गए हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।"