Punjab: पुलिस और मूसेवाला के दो संदिग्ध हत्यारों के बीच मुठभेड़, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2022 16:40 IST2022-07-20T16:39:31+5:302022-07-20T16:40:28+5:30

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बदमाश जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे। ये दोनों फरार थे।

Punjab Encounter police & gangsters Cheecha Bhakna village Amritsar Gunshots heard in the background see video | Punjab: पुलिस और मूसेवाला के दो संदिग्ध हत्यारों के बीच मुठभेड़, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

पुलिस ने छह हमलावरों की पहचान की है, जो हत्या में शामिल दो मॉड्यूल का हिस्सा थे।

Highlightsपुलिस बल ने इलाके की घेराबंदी कर ली और लोगों से घरों में रहने को कहा गया।गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दीं जहां आरोपियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी।गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

चंडीगढ़ः अमृतसर में पंजाब पुलिस और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूचना मिली है कि भकना गांव में हुई मुठभेड़ में लोग हताहत हुए हैं, लेकिन इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बदमाश जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे। ये दोनों फरार थे। उन्होंने बताया कि बल ने इलाके की घेराबंदी कर ली और लोगों से घरों में रहने को कहा गया। उस स्थान से गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दीं जहां आरोपियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी।

गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में रूपा और कुसा 21 जून को मोगा जिले में समालसर में मोटरसायकिल पर बैठे दिखाई दिए थे।

पुलिस ने छह हमलावरों की पहचान की है, जो हत्या में शामिल दो मॉड्यूल का हिस्सा थे। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने तीन निशानेबाजों -प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सिरसा को पहले पकड़ा था। रूपा और कुसा दूसरे मॉड्यूल का हिस्सा थे। समझा जाता है कि कुसा ने मूसेवाला पर गोली चलाई थी।

कुसा और रूपा 29 मई को मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला की कार का पीछा कर रहे थे। यह दोनों टोयोटा कोरोला कार में थे। अपराध को अंजाम देने के बाद कुसा और रूपा ने एक कार छीनी और भाग गए। यह कार बाद में मोगा जिले में खड़ी पाई गई। 

Web Title: Punjab Encounter police & gangsters Cheecha Bhakna village Amritsar Gunshots heard in the background see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे