Pune Crime: सरकारी बस में शख्स ने महिला को बनाया हवस का शिकार, बलात्कार कर हुआ फरार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2025 14:45 IST2025-02-26T14:44:17+5:302025-02-26T14:45:39+5:30
Pune Crime: स्वरगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम का सबसे बड़ा बस जंक्शन है।

Pune Crime: सरकारी बस में शख्स ने महिला को बनाया हवस का शिकार, बलात्कार कर हुआ फरार
Pune Crime: महाराष्ट्र के पुणे शहर में राज्य परिवहन की एक खड़ी बस में एक व्यक्ति ने 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वरगेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पहले से चोरी और चेन छीनने के मामले दर्ज हैं। स्वरगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम का सबसे बड़ा बस जंक्शन है।
पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पैठण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि उसकी बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। इसके बाद आरोपी पीड़िता को विशाल बस अड्डा परिसर के एक सुनसान हिस्से में खड़ी खाली बस में ले गया।
Maharashtra | Pune city police registered a case against a man named Dattatray Ramdas Gade in Swargate police station for allegedly raping a 26-year girl on a bus yesterday morning. The accused is on the run. Teams have been constituted to nab the accused: DCP Smartana Patil,…
— ANI (@ANI) February 26, 2025
अभी अंधेरा था और जैसे ही महिला बस में चढ़ी, आरोपी भी अंदर आ गया और उसके साथ बलात्कार कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।