नर्स ने पहले डायलिसिस मरीज से की अस्पताल में दोस्ती, फिर मांगी 20 लाख रुपये फिरौती, रकम नहीं देने पर बातचीत सोशल करने की दी धमकी

By आजाद खान | Updated: January 2, 2022 11:39 IST2022-01-02T11:37:50+5:302022-01-02T11:39:56+5:30

मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने उनकी बातचीत को मरीज के परिवार वाले और उसके रिश्तेदारों में भी शेयर करने की धमकी दी थी।

pune crime news nurse blackmails dialysis patient and demand Rs 20 lakh otherwise she make chat public | नर्स ने पहले डायलिसिस मरीज से की अस्पताल में दोस्ती, फिर मांगी 20 लाख रुपये फिरौती, रकम नहीं देने पर बातचीत सोशल करने की दी धमकी

नर्स ने पहले डायलिसिस मरीज से की अस्पताल में दोस्ती, फिर मांगी 20 लाख रुपये फिरौती, रकम नहीं देने पर बातचीत सोशल करने की दी धमकी

Highlightsएक नर्स पर मरीज को धमका कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप लगा है। मरीज के पैसे नहीं देने पर उसने बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने योजना बनाकर नर्स को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुणे:महाराष्ट्र के पुणे में एक नर्स द्वारा मरीज को धमका कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित के शिकायत के बाद आरोपी नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नर्स और नरीज के बीच दोस्ती हो गई थी जिसके बाद दोनों काफी करीब आ चुके थे। ऐसे में इस मौके का फायदा उठाकर नर्स ने मरीज से पैसे एंठना चाहा, मरीज के मना करने पर उसने उसे धमकी दी और कहा कि अगर वे पैसे नहीं देगा तो वह उन दोनों के संबध के बारे में सबको बता देगी। नर्स ने यह भी धमकी दी कि वे मरीज के घर वाले, रिश्तेदार और जान पहचान वालों को भी उनके रिश्ते के बारे में बता कर उसे बदनाम कर देगी। पुलिस ने शिकायत के बाद नर्स को पकड़ने की योजना बनाई और उसे एक जगह बुलाकर रंगे-हाथ गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, मरीज डायलिसिस करवाने के लिए लगातार अस्पताल जाता था जहां उसकी मुलाकात एक नर्स से हुई। डायलिसिस करवाने के दौरान मरीज और नर्स में दोस्ती हो गई जिसके बाद वे फोन पर बात भी करने लगे। इस के बाद आरोपी ने उनके संबध का फायदा उठाकर मरीज को ब्लैकमेंल करने लगी और उससे पैसे की मांग की। नर्स ने मरीज से 20 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर उसने धमकी दी कि वे उनकी बातचीत को वह सोशल मीडिया पर शेयर कर देगी। नर्स ने मरीज के परिवार वालों को भी उनके संबध के बारे में बताने की बात कही थी। अंत में मरीज आरोपी की मांग से परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस से की थी। 

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को

यह मामला पुणे के वकाड पुलिस थाने का है। पुलिस के अनुसार, शिकायत के बाद नर्स को पकड़ने की योजना बनाई गई और फिरौते देने के बहाने से उसे राहतनी के शिवर चौक पर बुलाया गया। योजना पर काम करते हुए पुलिस ने नर्स को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। 

Web Title: pune crime news nurse blackmails dialysis patient and demand Rs 20 lakh otherwise she make chat public

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे