प्रयागराजः कमरे में सो रहे थे वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा?, गोली मारकर हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2025 22:20 IST2025-03-29T22:16:02+5:302025-03-29T22:20:22+5:30

परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Prayagraj Was Air Force civil engineer S N Mishra sleeping in room Shot dead uttar pradesh police | प्रयागराजः कमरे में सो रहे थे वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा?, गोली मारकर हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsसेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।सर्वेंट क्वार्टर के साथ ही आम नागरिक भी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं।

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा (51) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एसओजी और सर्विलांस की टीम भी मौजूद है।

एयरफोर्स स्टेशन के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। डीसीपी भारती ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का जो फुटेज उपलब्ध हुआ है उसमें एक अभियुक्त को चारदीवारी पार कर अंदर आते हुए देखा जा रहा है। पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि गोली उनके सीने में लगी और उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिंह ने बताया कि मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा साथ रहते हैं, जबकि बेटी लखनऊ में पढ़ती है।

उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रयागराज की एयरफोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी के हाई सिक्योरिटी जोन में वायुसेना के एक इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की खबर प्रदेश की कानून व्यवस्था के ही जीरो हो जाने का समाचार है।” उन्होंने कहा, “जो (योगी आदित्यानाथ) अपराधियों के प्रदेश छोड़ने का दावा कर रहे थे, लगता है उनके राज में कानून-व्यवस्था के ही ‘प्रदेश निकाला’ दे दिया गया है। वापसी यूं ही नहीं हो रही है, उसके पीछे नाकामी है।”

फरीदाबाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या

हरियाणा के बल्लभगढ़ में वाणिज्य स्नातक प्रथम वर्ष के एक छात्र की उसके कॉलेज के बाहर दो समूहों के बीच झड़प के बाद कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अग्रवाल कॉलेज के बाहर हुई।

हिमांशु और उसके 10 से 12 साथियों ने गर्ग कॉलोनी पार्ट-2 के रितेश कुमार पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि रितेश के पिता संतोष कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार हिमांशु ने कथित तौर पर उनके बेटे पर हमला किया और उसकी छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

संतोष ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी गई और वे अपने बेटे को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बेटे से जुड़े किसी भी पूर्व विवाद के बारे में पता नहीं है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्धों बल्लू उर्फ ​​कोशलेन्द्र, पंकज और सचिन को हिरासत में लिया है जो फरीदाबाद निवासी हैं और मुख्य आरोपी के सहयोगी हैं। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Web Title: Prayagraj Was Air Force civil engineer S N Mishra sleeping in room Shot dead uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे