Pratapgarh: धारदार हथियार से हत्या कर खून से लथपथ शव सरसों के खेत में मिला?, गांव से 25 किमी दूर फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 12, 2025 09:36 IST2025-01-12T09:35:37+5:302025-01-12T09:36:18+5:30

Pratapgarh: जेठवारा क्षेत्र के महमूदपुर सराय महासिंह का निवासी मोहम्मद मुकीम अपने बड़े बेटे आमिर के साथ मुंबई में रहकर नौकरी करता है।

Pratapgarh Blood soaked body found mustard field after murder with sharp weapon thrown 25 km away from village | Pratapgarh: धारदार हथियार से हत्या कर खून से लथपथ शव सरसों के खेत में मिला?, गांव से 25 किमी दूर फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsपत्नी सायरा बानो बेटे कैफ (20), फैज़ (18) और बेटी जोहरा फातिमा के साथ रहती है। गांव बछुआ में दिनेश पटेल के पास दूध लेने गया था, लेकिन दूध लेकर घर नहीं लौटा। सूचना मिली कि बछुआ गांव के निकट सरसों के खेत में एक शव पड़ा है।

Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर थाना जेठवारा क्षेत्र के बछुआ गांव के निकट शनिवार को एक युवक का खून से लथपथ शव सरसों के खेत में पाया गया जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि थाना जेठवारा क्षेत्र के महमूदपुर सराय महासिंह का निवासी मोहम्मद मुकीम अपने बड़े बेटे आमिर के साथ मुंबई में रहकर नौकरी करता है।

यहां उसकी पत्नी सायरा बानो बेटे कैफ (20), फैज़ (18) और बेटी जोहरा फातिमा के साथ रहती है। उन्होंने बताया कि सुबह कैफ पड़ोस के गांव बछुआ में दिनेश पटेल के पास दूध लेने गया था, लेकिन दूध लेकर घर नहीं लौटा। परिजन प्रतीक्षा कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि बछुआ गांव के निकट सरसों के खेत में एक शव पड़ा है।

जिसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और शव की पहचान कैफ के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की मां सायरा बानो की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Pratapgarh Blood soaked body found mustard field after murder with sharp weapon thrown 25 km away from village

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे