Porsche car accident case: 19 मई को पोर्श कार दुर्घटना, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने रिपोर्ट पुणे पुलिस सौंप, जानें किस का किया जिक्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2024 08:26 IST2024-06-04T08:24:22+5:302024-06-04T08:26:24+5:30

Porsche car accident case: पुणे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीव भोर ने कहा, "हमने पोर्श कार से जुड़ी दुर्घटना से संबंधित अपनी रिपोर्ट मामले के जांच अधिकारी को सौंप दी है।"

Porsche car accident May 19 Regional Transport Office submitted report Pune Police know mentioned | Porsche car accident case: 19 मई को पोर्श कार दुर्घटना, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने रिपोर्ट पुणे पुलिस सौंप, जानें किस का किया जिक्र

file photo

Highlightsविस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। बेंगलुरु के एक डीलर से मार्च में पोर्श टेक्कैन इलेक्ट्रिक लग्जरी कार खरीदी गई थी। कार निर्माता कंपनी पोर्श के प्रतिनिधियों ने भी दुर्घटना के बाद कार का निरीक्षण किया था।

Porsche car accident case: महाराष्ट्र के पुणे जिले के कल्याणी नगर में 19 मई को हुई पोर्श कार दुर्घटना पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने अपनी रिपोर्ट पुणे पुलिस सौंप दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां कल्याण नगर में 19 मई को तेज रफ्तार पोर्श कार की टक्कर से बाइक सवार मध्यप्रदेश के रहने वाले दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। कार को कथित रूप से शराब के नशे में नाबालिग चला रहा था। पुणे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीव भोर ने कहा, "हमने पोर्श कार से जुड़ी दुर्घटना से संबंधित अपनी रिपोर्ट मामले के जांच अधिकारी को सौंप दी है।"

उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक डीलर से मार्च में पोर्श टेक्कैन इलेक्ट्रिक लग्जरी कार खरीदी गई थी। उसके बाद इसे अस्थायी पंजीकरण के लिए महाराष्ट्र भेजा गया था। कार निर्माता कंपनी पोर्श के प्रतिनिधियों ने भी दुर्घटना के बाद कार का निरीक्षण किया था।

Web Title: Porsche car accident May 19 Regional Transport Office submitted report Pune Police know mentioned

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे