कोरोना से संक्रमित एनएसए के बंदी को भागते हुए पुलिस ने पकड़ा, मोटरसाइकिल चुराने का कर रहे थे प्रयास
By भाषा | Updated: April 20, 2020 20:41 IST2020-04-20T20:41:53+5:302020-04-20T20:41:53+5:30
जबलपुर में पुलिस ने अस्पताल से रविवार को फरार हुए कोरोना संक्रमित एनएसए बंदी को सोमवार सुबह जिले के मदनपुर जांच चौकी से पकड़ा। आरोपी यहां से आगे भागने के लिए मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था।

आरोपी यहां से आगे भागने के लिए मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था। (Photo-social media)
नरसिंहपुर: पुलिस ने जबलपुर के अस्पताल से रविवार को फरार हुए कोरोना संक्रमित एनएसए बंदी को सोमवार सुबह जिले के मदनपुर जांच चौकी से पकड़ लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुरुकरण सिंह ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के आरोपी को जिले के तेंदुखेड़ा कस्बे के पास मदनपुर जांच चौकी के पास सोमवार सुबह 6.30 बजे पकड़ लिया। आरोपी यहां से आगे भागने के लिए मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशीष जैन ने बताया कि आरोपी को जब गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो उसने पुलिसकर्मियों से झगड़ा भी किया। जैन ने बताया कि जबलपुर के अस्पताल से फरार होने के बाद आरोपी एक ट्रक में सवार होकर मदनपुर पहुंचा और यहां से आगे भागने के लिए एक बाइक चुराने की कोशिश कर रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि जबलपुर से भागने के बाद वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया है, यह पता करने का प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उन लोगों को पृथक किया जा सके।
इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर पथराव और मारपीट करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर एनएसए लगाया गया था। इन चारों को इन्दौर से जबलपुर की जेल में भेजा गया था जहां जांच के बाद 11 अप्रैल को एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया।
इस एनएसए आरोपी को उपचार के लिए जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से यह रविवार को फरार हो गया था। एनएसए आरोपी के जबलपुर अस्पताल से फरार होने की घटना में पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया।