Mathura: 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पुलिस वाला, मथुरा में ई-रिक्शा चालक से मागें...
By संदीप दाहिमा | Updated: July 4, 2025 12:29 IST2025-07-04T12:29:04+5:302025-07-04T12:29:21+5:30
मथुरा में भ्रष्टाचार रोधी दल ने गोविंद नगर थाने में तैनात एक सिपाही को ई-रिक्शा चालक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Mathura: 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पुलिस वाला, मथुरा में ई-रिक्शा चालक से मागें...
Mathura: मथुरा में भ्रष्टाचार रोधी दल ने गोविंद नगर थाने में तैनात एक सिपाही को ई-रिक्शा चालक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद निलंबित किए गए सिपाही के खिलाफ फरह थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही शुभम चौहान के विरुद्ध गोविंद नगर निवासी ई-रिक्शा चालक संजू ठाकुर ने भ्रष्टाचार रोधी दल से शिकायत की थी जिसमें आरोप लगाया गया कि चौहान गोविंद नगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने के लिए उसे हर महीने 20 हजार रुपये देने की मांग कर रहा था।
#मथुरा:-मथुरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने एक सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 4, 2025
आरोपी सिपाही शुभम चौहान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, शुभम चौहान थाना गोविंद नगर में तैनात है और उसने ई-रिक्शा… pic.twitter.com/mJ95gPCmLE
उन्होंने बताया कि बाद में उसने एकमुश्त 50 हजार रुपये देकर रिक्शा चलाने की अनुमति देने को कहा और ऐसा न करने पर ई-रिक्शा न चलाने देने की धमकी दी। सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार रोधी टीम ने ई-रिक्शा चालक को रसायन लगे नोट सिपाही को देने कहा और उसे बृहस्पतिवार को थाने के पीछे बुलाकर वे नोट सौंप दिए। उन्होंने बताया कि जैसे ही आरोपी ने रकम हाथ में पकड़ी तो आसपास छिपे भ्रष्टाचार रोधी दल के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही को पकड़ कर फरह थाने लाया गया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि सिपाही शुभम चौहान की गिरफ्तारी के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के भी आदेश दिये गये हैं।