पुलिसवालों ने मांगी रंगदारी, वो भी एक महिला से, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 5, 2022 04:16 PM2022-02-05T16:16:52+5:302022-02-05T16:23:15+5:30

चेंबूर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उससे रंगदारी के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की थी।

Policeman asked for extortion, that too from a woman, know the whole matter | पुलिसवालों ने मांगी रंगदारी, वो भी एक महिला से, जानिए पूरा मामला

पुलिसवालों ने मांगी रंगदारी, वो भी एक महिला से, जानिए पूरा मामला

Highlightsमुंबई पुलिस ने रंगदारी मामले में एसीपी शालिनी शर्मा समेत दो लोगों को आरोपी बनाया है।आरोपियों ने एक महिला से रंगदारी के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की थी।एसीपी शालिनी शर्मा महिला से रंगदारी मांगे जाने के वक्त चेंबूर थाने में सीनियर इंस्पेक्टर थीं।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगरीय इलाके चेंबूर में एक महिला के रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने अपने विभाग के एक एसीपी, एक इंस्पेक्टर समेत एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मामले में मुंबई पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शालिनी शर्मा, निलंबित इंस्पेक्टर अनिल जाधव और राजू सोनटक्के को विभिन्न धाराओं में इस अपराध के लिए आरोपी बनाया है।

महिला ने इस कथित रंगदारी के मामले में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इवेंट मैनेजमेंट करने वाली महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उससे रंगदारी के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की थी।

खबरों के अनुसार पुलिस की अपराध शाखा ने मामले में दर्ज शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 389 के तहत गिरफ्तार किया है।

घटना के बारे में बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्तनाम समय में नागपुर शहर में बतौर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शालिनी शर्मा महिला से रंगदारी मांगे जाने के वक्त चेंबूर थाने में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर हुआ करती थीं।

मालूम हो कि इस तरह से सरकारी सेवाओं में काम करने वाले लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, जब उन्होंने अपने पद का गलत फायदा उठाते हुए जनता से ठगी करने का काम किया है।

बीते 29 जनवरी को यूपी एसटीएफ ने भी एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया था, जो खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताता था और इस बहाने लोगों से ठगी का काम करता था।

एसटीएफ ने उस मामले में अजय मिश्रा उर्फ ​​अरविंद मिश्रा नाम के शख्स को पकड़ा था, जिसके खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी और इसी तरह के अन्य मामलों में 10 केस पहले से दर्ज थे। 

Web Title: Policeman asked for extortion, that too from a woman, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे