दिल्ली में ज्वैलरी शॉप में हुई 25 करोड़ की चोरी में पुलिस को मिली सफलता, छत्तीसगढ़ में पकड़े गए आरोपी
By आकाश चौरसिया | Updated: September 29, 2023 14:34 IST2023-09-29T14:29:16+5:302023-09-29T14:34:56+5:30
दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली में हुई चोरी में शामिल हाई प्रोफाइल चोरों को पकड़ लिया है। चोरों के पास से 18.50 किलो के हीरे और सोने के जेवरात और 12 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
रायपुर:दिल्ली में हुई बड़ी चोरी पर दिल्ली और छत्तीसगढ़ की बिलासपुर, रायपुर पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। दोनों ने ही मिलकर कवर्धा से दूसरे आरोपी को पकड़ा तो उन्हें दिल्ली के भोगला में हुई चोरी की ज्वैलरी और कैश मिला है।
दिल्ली पुलिस इस चोरी पर बहुत दिनों से जांच कर रही थी तभी मिली जानकारी के आधार पर पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची। जहां दोनों राज्यों की पुलिस ने ज्वाइंट कार्रवाई की। मिल रही सूचना के आधार पर कवर्धा से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
#WATCH | Visuals from a jewellery shop which was looted in Delhi's Bhogal area.
— ANI (@ANI) September 26, 2023
"We closed the shop on Sunday and when we opened it on Tuesday after an off on Monday, we saw that there was dust in the whole shop and there was a hole in the wall of the strong room... We think… pic.twitter.com/kyUf8woqac
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक जांच जारी है। इस मामले में अभी जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके पास से 12 लाख कैश और 18.50 किलो सोने और हीरों के जेवरात मिले हैं। दोनों ही छत्तीसगढ़ के दुर्ग से पकड़े गए हैं।
बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने इस बड़ी कार्रवाई पर कहा है कि जिस लोकेश श्रीवास को पकड़ा गया था उसके ऊपर पहले भी 7 से 8 चोरी के मामले बिलासपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज थे। उसी के साथी को कवर्धा से पकड़ा गया उसके पास से शुक्रवार को 23 लाख का ज्वैलरी और कैश मिला है।
#WATCH | Delhi: Latest visuals from the jewellery shop which was looted in Delhi's Bhogal area.
— ANI (@ANI) September 29, 2023
Two persons have been detained in the case, from Chhattisgarh. Their interrogation is underway. Rs 12.50 lakh in cash and over 18kg of gold and diamonds have been seized from one of… pic.twitter.com/G8WQoLJyeM
दूसरा आरोपी श्रीमति नगर, दुर्ग का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी हाई-प्रोफाइल हैं और इससे पहले कवर्धा में 2 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दे चुके हैं।
इसपर दिल्ली के ज्वैलरी शॉप मालिक ने पूरी घटना पर कहा है कि उन्होंने दुकान रविवार को बंद कर दी थी। लेकिन जब दुकान मालिक ने सोमवार को मार्केट बंद होने की वजह से मंगलवार को खोला तो काफी धूल मिली।
#WATCH | Chhattisgarh: In a joint operation of Chhattisgarh Police and Delhi Police, a robbery case in a jewellery shop in Delhi has been solved. The accused has been arrested and further investigation is underway. The accused is a high-profile thief... We were constantly… pic.twitter.com/pFf30y5CiK
— ANI (@ANI) September 29, 2023
उन्होंने कहा है कि दुकान के स्ट्रांग रूम में एक बड़ा होल देखा जिसे दीवार का कुछ हिस्सा तोड़कर भेदा गया था। इसके कारण वो समझ गए कि दुकान में लूट हुई है।
मालिक ने बताया कि दुकान में रखे माल की कीमत 20 से 25 करोड़ रुपये है। मालिक का इस वारदात पर कहना है कि चोरों ने छत से एंट्री ली है। चोरों ने सबकुछ बरबाद कर दिया है जिसमें दुकान की सीसीटीवी भी शामिल हैं।