BJP एल्डरमैन के घर आधी रात को पुलिस ने मारी छापेमारी, भाई समेत 13 लोग गिरफ्तार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 14, 2018 05:04 PM2018-08-14T17:04:54+5:302018-08-14T17:04:54+5:30

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10-15 हजार रुपये, 52 पत्ती ताश की गड्डी, कलम, चटाई आदि बरामद किए हैं। सभी जुआरिओं के खिलाफ धारा 151 के तहत जुआ एक्ट लगाया गया है।

Police arrest 13 people from BJP eldermen's house for Gambling | BJP एल्डरमैन के घर आधी रात को पुलिस ने मारी छापेमारी, भाई समेत 13 लोग गिरफ्तार

BJP एल्डरमैन के घर आधी रात को पुलिस ने मारी छापेमारी, भाई समेत 13 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली, 14 अगस्त: बीजेपी के एल्डरमैन के घर कई दिनों से जुआ का गोरख धंधा चल रहा था। इस बात की भनक जैसे ही पुलिस लगी तो उन्होंने तुरंत छापेमारी कर दी। लेकिन जब जुआरियों ने पुलिस को देखा तो वह सब अवाक रह गए। वहां से पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हिरासत में लिए गए लोगों में एल्डरमैन का भाई भी शामिल है।

पुलिस ने बताया है कि सभी लोगों की गिरफ्तारी जुआ एक्ट के तहत की गई है। खबर के अनुसार जुआ का खेल एल्डरमैन के यहां काफी दिनों से खेला जा रहा था लेकिन राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करके पुलिस कारवाई में बाधा डाला जा रहा था। यह कार्यवाई चिरमिरी थाना के प्रभारी के विमलेश दुबे के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने रविवार देर रात 12: 30 बजे वार्ड क्रमांक 20 स्थित शम्भू चौक स्थित बीजेपी के एल्डरमैन के घर की घेराबंदी कर छापा मारा और गिरफ्तारी की। छापेमारी के दौरान एल्डरमैन का भाई समेत 13 लोग हार जीत का दाव लगा रहे थे। वहीं, एल्डरमैन के पड़ोसियों का कहना है कि यहां जुआ काफी समय से खेला जा रहा था। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि राजनीतिक पहुंच होने के कारण पुलिस भी कारवाई करने से डरती थी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10-15 हजार रुपये, 52 पत्ती ताश की गड्डी, कलम, चटाई आदि बरामद किए हैं। सभी जुआरिओं के खिलाफ धारा 151 के तहत जुआ एक्ट लगाया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही एक स्थानीय नेता जुआरिओं की पैरवी करने पहुंचे और इसके साथ ही बड़े नेताओं का नाम लेकर धमकी देने लगे। बता दें कि गिरफ्तार किए गए जुआरिओं में राज घोष, लखवेंद्र सिंह, इमरान अली, राजेश कुमार, गोपीदास, अमन खान,अमित गुप्ता, अरशद, उत्तम दास, प्रदीप पटेल, के रिजु, मार्टीन जैकब और अमित पटेल नाम शामिल हैं। 

Web Title: Police arrest 13 people from BJP eldermen's house for Gambling

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे