पीलीभीतः नाबालिग से छेड़खानी, समझौता न करने पर माता-पिता पर तेजाब से हमला, गजरौला थानाध्यक्ष तेजपाल और सुहास पुलिस चौकी प्रभारी लोकेश कुमार निलंबित 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2022 05:16 PM2022-05-09T17:16:33+5:302022-05-09T17:17:34+5:30

उत्तर प्रदेशः लापरवाही बरतने पर गजरौला थानाध्यक्ष तेजपाल एवं सुहास पुलिस चौकी प्रभारी लोकेश कुमार को निलंबित का दिया गया है।

Pilibhit Molestation minor daughter accused attack parents acid not negotiating Gajraula police in-charge Tejpal and Suhas police in-charge Lokesh Kumar Suspended | पीलीभीतः नाबालिग से छेड़खानी, समझौता न करने पर माता-पिता पर तेजाब से हमला, गजरौला थानाध्यक्ष तेजपाल और सुहास पुलिस चौकी प्रभारी लोकेश कुमार निलंबित 

तेजाब पड़ने से उन दोनों के बिस्तर जल गए और चेहरे झुलस गए। इस बीच शोर सुनते ही आरोपी हमलावर भाग गए।

Highlightsबेटी के पिता ने छह मई को राजेश के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पांच लोगों ने लड़की के पिता नन्हे लाल (42) एवं उसकी माता लक्ष्मी (40) पर तेजाब फेंक दिया।पीड़िता के माता-पिता गांव में अपने घर के आंगन में सो रहे थे।

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक नाबालिग से हुई छेड़खानी के मामले में समझौता न करने पर उसके माता-पिता पर आरोपियों के परिवार वालों ने कथित रूप से तेजाब डाल दिया।

 

पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने मीडिया को बताया कि इस प्रकरण में पांच आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रभु के अनुसार मामले में लापरवाही बरतने पर गजरौला थानाध्यक्ष तेजपाल एवं सुहास पुलिस चौकी प्रभारी लोकेश कुमार को निलंबित का दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गजरौला थाने में बेटी के पिता ने छह मई को राजेश के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो इस घटना के बाद से गांव से भाग गया था। पुलिस के अनुसार सोमवार को अदालत में लड़की का बयान दर्ज किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही रविवार रात पांच लोगों ने लड़की के पिता नन्हे लाल (42) एवं उसकी माता लक्ष्मी (40) पर तेजाब फेंक दिया।

दोनों की हालत गंभीर है। प्रभु ने बताया कि तेजाब हमले के सिलसिले में पांच लोगों-- अजय, छोटेलाल, रामकिशन, गुड्डू, हरिशंकर निवासी ग्राम अज्ञारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है जिनमें तीन लोंगो को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। गजरौला पुलिस के अनुसार आरोप है कि पीड़िता के माता-पिता गांव में अपने घर के आंगन में सो रहे थे।

पीड़िता और उसके दो सगे भाई और दादी कमरे में सो रहे थे। हमलावार रविवार की रात में घर में घुसे और सोते समय पीड़िता के माता-पिता पर तेजाब डाल दिया। तेजाब पड़ने से उन दोनों के बिस्तर जल गए और चेहरे झुलस गए। इस बीच शोर सुनते ही आरोपी हमलावर भाग गए।

पुलिस के मुताबिक तेजाब से झुलसे पीड़िता के माता-पिता को एबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। पीड़िता के पिता नन्हें लाल एवं माता लक्ष्मी गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। हालात खराब होने पर उन्हें राममूर्ति मेडिकल कालेज भोजीपुरा बरेली भेजा गया है। इस घटना के बाद बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Web Title: Pilibhit Molestation minor daughter accused attack parents acid not negotiating Gajraula police in-charge Tejpal and Suhas police in-charge Lokesh Kumar Suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे