Pilibhit: बुजुर्ग पर सियार का हमला?, गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला, यूपी में जंगली जानवर आतंक!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2024 20:17 IST2024-10-14T20:16:10+5:302024-10-14T20:17:29+5:30
Pilibhit: घर से बाहर निकले छोटेलाल (60) पर एक सियार ने रविवार देर रात करीब दो बजे हमला कर दिया।

सांकेतिक फोटो
Pilibhit:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक सियार के एक बुजुर्ग पर हमला करने के बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। गजरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को बताया, “वन विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की गई है।” पुलिस के अनुसार, घटना मुंडेला कला गांव में हुई, जहां घर से बाहर निकले छोटेलाल (60) पर एक सियार ने रविवार देर रात करीब दो बजे हमला कर दिया।
उसने बताया कि सियार के हमले में छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। एसएचओ सिंह ने कहा कि छोटेलाल की चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार के लोग और ग्रामीण उसकी मदद के लिए पहुंचे तथा सियार को घेरकर उसे पीट-पीटकर मार डाला।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटेलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए उच्च चिकित्सा सुविधा में रेफर कर दिया गया है।