लाइव न्यूज़ :

हैदराबाद मुठभेड़: एसआईटी जांच के लिए शीर्ष न्यायालय में जनहित याचिका दायर

By भाषा | Updated: December 8, 2019 05:46 IST

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के सभी चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए।

Open in App
ठळक मुद्दे उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई।याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

हैदराबाद मुठभेड़ घटना की शीर्ष न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच की मांग करते हुए शनिवार को उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई। याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के सभी चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस हिरासत में न्यायेत्तर हत्या के लिए कथित तौर उकसाने और पुलिस पर दबाव बनाने को लेकर सपा सांसद जया बच्चन तथा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ कार्रवाई की भी पीआईएल में मांग की गई है।

जनहित याचिका अधिवक्ता एम एल शर्मा ने दायर की है। याचिका में इस मुठभेड़ को ‘न्यायेत्तर हत्या’ करार दिया गया है और इस घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर मुकदमा चलाने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है, ‘‘यह घटना संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन का अधिकार एवं निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार) का स्पष्ट उल्लंघन करता है। दोषी साबित होने तक कोई व्यक्ति निर्दोष होता है।’’ शर्मा ने याचिका में कहा है कि यह पुलिस हिरासत में की गई हत्या है और इसलिए इसमें संलिप्त सभी पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए तथा सीबीआई द्वारा एसआईटी जांच के बाद कानून के मुताबिक मुकदमा चलाना चाहिए।

याचिका में शुक्रवार की मुठभेड़ में मारे गये प्रत्येक आरोपियों के परिजनों को 20--20 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की गई है। गौरतलब है कि तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि आरोपी सुबह में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि यह घटना सुबह साढ़े छह बजे हुई जब आरोपियों को बलात्कार एवं हत्या की घटना की तह तक जाने के लिए जांच के तहत वारदात स्थल पर ले जाया जा रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा था, ‘‘आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन लिए और पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई तथा भागने की कोशिश की...पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें चारों आरोपी मारे गये।’’ चारों आरोपी हैदराबाद के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर मारे गये। यह वही राजमार्ग है जहां 26 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव मिला था। 

टॅग्स :हैदराबाद रेप केस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टहैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस ने AIMIM विधायक के नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

भारतहैदराबाद गैंगरेप केस की पूरी कहानी, रसूखदार परिवार के 3 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टसुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित आयोग ने बहुचर्चित 2019 हैदराबाद एनकाउंटर को बताया फर्जी, कही यह बात, जानें पूरा मामला

क्राइम अलर्टHyderabad Rape-Murder Accused found dead । 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी की मिली लाश

भारतहैदराबाद रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में ट्विटर को दिल्ली हाईकोर्ट की चेतावनी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार