सुशील कुमार की गैंगस्टर के भाई के साथ फोटो वायरल, सात लाख के इनामी काला जठेडी का भाई है प्रदीप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2021 13:20 IST2021-05-27T13:58:43+5:302021-05-29T13:20:33+5:30

सोशल मीडिया पर सुशील की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के भाई प्रदीप के साथ नजर आ रहा है।

Picture of Sushil Kumar with gangster Kala Jathedis brother goes viral | सुशील कुमार की गैंगस्टर के भाई के साथ फोटो वायरल, सात लाख के इनामी काला जठेडी का भाई है प्रदीप

गैंगस्टर काला जेठड़ी के भाई प्रदीप के साथ सुशील कुमार

Highlightsसुशील के अपराधियों के साथ संबंध फिर उजागरसात लाख के इनामी काला जठेडी का भाई है प्रदीप

ओलंपिक में दो बार मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहलवान सागर की हत्या के मामले में सुशील छह दिन की पुलिस कस्टडी में हैं और उसके बारे में नए खुलासे हो रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर सुशील की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के भाई प्रदीप के साथ नजर आ रहा है। यह फोटो फेसबुक पर 18 दिसंबर 2018 को पोस्ट की गई थी। जिसका कैप्शन दिया गया था, 'भाईचारा@पहलवानजी'। 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, फोटो में सुशील के साथ नजर आ रहा शख्स गैंगस्टर काला जठेड़ी का भाई प्रदीप है। काला जठेड़ी विदेश भाग गया है और उस पर 7 लाख रुपये का इनाम है। 

सुशील ने किया था प्रदीप का बचाव

साथ ही सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुशील कुमार दिल्ली पुलिस के सामने गैंगस्टर से रिश्तों का बचाव किया है। यहां तक की सुशील काला जठेड़ी के भाई प्रदीप का एक मामले में बचाव करने के लिए सोनीपत भी गया था। 

पुलिस हिरासत में है सुशील

गौरतलब है कि पुलिस ने सुशील और उसके साथी अजय को पश्चिमी दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सुशील को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सुशील से पूछताछ में जुटी है। 

सागर को मारने का नहीं था इरादा

पूछताछ के दौरान सुशील ने कबूला है कि उसका इरादा सागर को मारने का नहीं था, बल्कि वह उसे सबक सिखाना चाहता था। सुशील और सागर के बीच दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को लेकर विवाद था। सागर अपने एक दोस्त सोनू के साथ उस फ्लैट में किराए पर रहता था। 

Web Title: Picture of Sushil Kumar with gangster Kala Jathedis brother goes viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे