भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की तैयारी में जुटा था पीएफआई, तैयार कर रहा था महिला दस्ता, सीमांचल में सक्रिये हो रही थीं महिलायें

By एस पी सिन्हा | Updated: July 26, 2022 21:07 IST2022-07-26T20:59:39+5:302022-07-26T21:07:28+5:30

पीएफआई बिहार के सिमांचल इलाके में अपने महिला दस्ते को सक्रिय बनाने की तैयारी कर रहा था।

PFI was preparing to make India an Islamic nation, was preparing women's squad, women were getting active in Seemanchal | भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की तैयारी में जुटा था पीएफआई, तैयार कर रहा था महिला दस्ता, सीमांचल में सक्रिये हो रही थीं महिलायें

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक पीएफआई बिहार में भी अपने महिला विंग को सक्रिय कर रहा था इस विंग की महिला सदस्य संगठन के मूल उद्देश्यों को महिलाओं के बीच पहुंचाने का काम करती हैंमहिला विंग की सदस्यों के निशाने पर शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ घरेलू महिलाएं होती हैं

पटना: पश्चिम बंगाल और केरल की तर्ज पर बिहार में भी पीएफआई अपना महिला दस्ता बनाने की तैयारी में था। आईबी ने इस संदर्भ में एक रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय को भेजा था। इस विंग में जुड़ी महिला सदस्य अपने संगठन के मूल उद्देश्य को घर-घर तक महिलाओं के बीच लेकर जाती है।

शैक्षणिक संस्थाओं से लेकर घर की महिलाएं तक इनकी टारगेट में होती हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से सीमांचल में इसकी जमीन तैयार की जा रही थी। इसके साथ ही जांच में यह भी पता चला है कि पीएफआई का महिला विंग एक विशेष उद्देश्य के तहत काम करता है। इसमें महिलाओं को शामिल किया जाता है।

कैंपस और जनरल, ये दो शाखांए होती है। कैंपस शाखा की महिला सदस्यों का निशाना शैक्षणिक संस्थानों पर होता है, जिसके परिसरों में ये काम करती हैं। वहीं दूसरी शाखा की सदस्यों का टारगेट गांव की महिलाएं होती हैं। जिनके बीच ये जाती हैं और उन्हें भड़काना इनका काम होता है।

इनका मुख्य उद्देश्य संगठन के देश विरोधी लक्ष्य की प्राप्ति ही है। जांच में यह भी बात सामने आई है कि पश्चिम बंगाल और केरल में ये महिला विंग बेहद मजबूत है और बिहार के सीमांचल में इन्हीं दो राज्यों से सक्रिय महिला सदस्यों को भेजा गया था। यहां के मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत अन्य संस्थानों में इसे फैलाने की तैयारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पटना के फुलवारीशरीफ में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे कुछ साजिशकर्ता दबोचे गये तो पीएफआई संगठन के बड़े-बड़े राज बाहर आने लगे। भविष्य के लिए पीएफआई ने बड़ी साजिश की तैयारी की थी। बिहार में बड़े स्तर पर पर्दे के पीछे से सारा खेल चल रहा था। घरेलू महिलाओं को भ्रमित करने के लिए आगे की तैयारी भी शुरू कर दी गई थी। अब इस पूरे मामले की जांच में एनआईए की टीम जुट गई है।

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशा रखकर देश विरोधी षडयंत्र रचने वाले इस गिरोह के 26 संदिग्धों पर पटना पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें 22 अभियुक्त अभी भी फरार ही चल रहे हैं। एनआईए के आईजी आशीष बत्रा दिल्ली से पटना आए हुए हैं।

आज सबसे पहले उन्होंने पीएफआई और गजवा-ए-हिन्द के केस को लेकर बिहार एटीएस की टीम के साथ एक बैठक की। उनसे दोनों ही केस में अब तक हुई जांच से जुड़ी जानकारी ली और जांच में मिले सबूतों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली।

Web Title: PFI was preparing to make India an Islamic nation, was preparing women's squad, women were getting active in Seemanchal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे