पटनाः 3 राहगीरों से दिघवारा रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा तो मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा, सुनसान जगह ले जाकर पति के सामने सामूहिक रेप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 22:51 IST2025-05-01T22:51:01+5:302025-05-01T22:51:44+5:30

दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘जब महिला के पति ने तीन राहगीरों से दिघवारा रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा, तो उन्होंने दंपति को उनकी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा।

Patna When she asked 3 passersby directions Dighwara railway station she asked sit motorcycle then taken secluded spot gang-raped in front her husband | पटनाः 3 राहगीरों से दिघवारा रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा तो मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा, सुनसान जगह ले जाकर पति के सामने सामूहिक रेप

सांकेतिक फोटो

Highlightsबंधक बनाए गए उसके पति के सामने महिला के साथ बलात्कार किया गया।मनोज कुमार और मनीष कुमार को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पटनाः बिहार में पटना के बाहरी इलाके शाहपुर में एक महिला के साथ उसके पति के सामने कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला बुधवार तड़के शाहपुर डेरा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने पति के साथ घर लौट रही थी, तभी यह घटना घटी। दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘जब महिला के पति ने तीन राहगीरों से दिघवारा रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा, तो उन्होंने दंपति को उनकी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा।

स्टेशन ले जाने के बजाय उन्हें एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां बंधक बनाए गए उसके पति के सामने महिला के साथ बलात्कार किया गया।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। सिंह ने कहा, ‘‘पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मनोज कुमार और मनीष कुमार को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।’’ 

Web Title: Patna When she asked 3 passersby directions Dighwara railway station she asked sit motorcycle then taken secluded spot gang-raped in front her husband

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे