VIDEO: पटना के कोचिंग टीचर ने 5 साल के बच्चे को जमीन पर पटक-पटक पिटा, मौके पर ही छात्र हो गया बेहोश, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Published: July 6, 2022 12:14 PM2022-07-06T12:14:29+5:302022-07-06T12:18:15+5:30

मामले में बोलते हुए जया कोचिंग के संचालक अमरकांत कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक को बीपी की शिकायत है और घटना के वक्त उसका बीपी हाई हो गया था जिसके कारण उसने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी थी।

patna tuition teacher chotu beat 5 years child consciousness video viral Dhanarua area police Jaya Coaching classes | VIDEO: पटना के कोचिंग टीचर ने 5 साल के बच्चे को जमीन पर पटक-पटक पिटा, मौके पर ही छात्र हो गया बेहोश, वीडियो वायरल

VIDEO: पटना के कोचिंग टीचर ने 5 साल के बच्चे को जमीन पर पटक-पटक पिटा, मौके पर ही छात्र हो गया बेहोश, वीडियो वायरल

Highlightsपटना में एक पांच साल के बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया था। घटना की जानकारी के बाद मामला दर्ज हुआ है।

Patna Child Beat Viral Video:बिहार की राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र में एक पांच साल के बच्चे की पिटाई वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे टीचर बच्चे को पीटता जा रहा है और वहां अन्य बच्चे खड़े यह सब देख रहे है। आजतक की एक खबर के मुताबिक, आरोपी शिक्षक को बीपी की शिकायत थी, बीपी हाई होने के कारण शिक्षक ने बच्चे की पिटाई की थी। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला भी दर्ज दुआ है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पटना के धनरूआ क्षेत्र के वीर और जारा में मौजूद जया कोचिंग क्लासेस का है जहां पांच साल के बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई की गई है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि शिक्षक छोटू बच्चे को पहले हाथों से पीटता है और बाद में उसे डंडे से भी मारता है। बताया जाता है कि टीचर ने बच्चे को इतना मारा था कि वह वहीं बेहोश हो गया था। 

खबर के मुताबिक, कोचिंग में मौजूद अन्य टीचर भी बच्चे को बचाने का साहस नहीं कर पाए थे और दूसरे बच्चों के साथ अन्य टीचर भी उसे पीटता देखते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ मसौढ़ी एएसपी व धनरूआ थाना की टीम ने मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रहे है। 

गांव वालों ने टीचर को जमकर पिटा

खबर के मुताबिक, इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले धनरूआ के वीर ओरियारा के जया कोचिंग क्लास पर पहुंचे और वहां पर आरोपी टीचर छोटू की जमकर पिटाई कर दी है। इस घटना के बाद जया कोचिंग के संचालक अमरकांत कुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि आरोपी को बीपी के बीमारी है और इस कारण उसने बच्चे की बेरहमी से पिटाई की है। कुमार ने यह भी बताया कि शिक्षक को निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

Web Title: patna tuition teacher chotu beat 5 years child consciousness video viral Dhanarua area police Jaya Coaching classes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे