राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पैर बंधे थे और सिर पानी से भरी बाल्टी में डूबा था
By भाषा | Updated: November 15, 2022 12:55 IST2022-11-15T12:52:47+5:302022-11-15T12:55:39+5:30
पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष एस के शाही ने बताया कि भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे के परिवार के सदस्यों द्वारा फोन किए जाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद पाया।

घटना स्थल का मुआयना एफएसएल की टीम द्वारा किया गया है। (file photo)
पटनाः राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की पटना शहर के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष एस के शाही ने सोमवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से अवसाद से ग्रसित दुबे जनता कालोनी स्थित अपने एक मित्र के एक फ्लैट में यह कहकर रह रहे थे कि वहां शांत माहौल है जहां वह कुछ लेखन-पाठन का कार्य करेंगे।
रविवार से अकेले वही फ्लैट में रह रहे थे। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को दुबे के परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें फोन किए जाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो वे वहां पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद पाया। उन्होंने बताया कि दुबे के परिवार के सदस्यों ने किसी तरीके से फ्लैट का दरवाजा खोला तो वह बाथरूम में मृत पाए गए।
There is no goodbye for us. Wherever you are, you will always be in my heart 💔#Brajkishoredubeypic.twitter.com/Z18OimcNwy
— Abhinav Thakur (@iAbhinav_Thakur) November 14, 2022
उन्होंने बताया कि दुबे के पैर बंधे हुए थे तथा उनका सिर पानी से भरी एक बाल्टी में डूबा हुआ पाया गया था और उनके शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाए गए। शाही ने बताया कि मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दुबे ने अपने इस कदम के बारे में लिखा है कि इसमें उनके मित्र सहित अन्य किसी व्यक्ति का दोष नहीं है।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल का मुआयना एफएसएल की टीम द्वारा किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों के बारे में पता चल पाएगा ।
बिहार के चर्चित भोजपुरी गीतकार और साहित्यकार, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री ब्रजकिशोर दूबे की रहस्यमई मौत की ख़बर से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है. पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को परम शांति प्रदान करें#BrajkishoreDubey#bhojpuri#bhojpurisongpic.twitter.com/ifrAlQiZMi
— K Manoj Singh (@kmanoj_official) November 14, 2022