राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पैर बंधे थे और सिर पानी से भरी बाल्टी में डूबा था

By भाषा | Updated: November 15, 2022 12:55 IST2022-11-15T12:52:47+5:302022-11-15T12:55:39+5:30

पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष एस के शाही ने बताया कि भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे के परिवार के सदस्यों द्वारा फोन किए जाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद पाया।

Patna President-honored Bhojpuri writer Brajkishore Dubey died suspicious feet bound head found immersed bucket water bihar police | राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पैर बंधे थे और सिर पानी से भरी बाल्टी में डूबा था

घटना स्थल का मुआयना एफएसएल की टीम द्वारा किया गया है। (file photo)

Highlightsफ्लैट का दरवाजा खोला तो वह बाथरूम में मृत पाए गए।पैर बंधे हुए थे तथा उनका सिर पानी से भरी एक बाल्टी में डूबा हुआ पाया गया था।घटना स्थल का मुआयना एफएसएल की टीम द्वारा किया गया है।

पटनाः राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की पटना शहर के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष एस के शाही ने सोमवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से अवसाद से ग्रसित दुबे जनता कालोनी स्थित अपने एक मित्र के एक फ्लैट में यह कहकर रह रहे थे कि वहां शांत माहौल है जहां वह कुछ लेखन-पाठन का कार्य करेंगे।

रविवार से अकेले वही फ्लैट में रह रहे थे। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को दुबे के परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें फोन किए जाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो वे वहां पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद पाया। उन्होंने बताया कि दुबे के परिवार के सदस्यों ने किसी तरीके से फ्लैट का दरवाजा खोला तो वह बाथरूम में मृत पाए गए।

उन्होंने बताया कि दुबे के पैर बंधे हुए थे तथा उनका सिर पानी से भरी एक बाल्टी में डूबा हुआ पाया गया था और उनके शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाए गए। शाही ने बताया कि मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दुबे ने अपने इस कदम के बारे में लिखा है कि इसमें उनके मित्र सहित अन्य किसी व्यक्ति का दोष नहीं है।

उन्होंने बताया कि घटना स्थल का मुआयना एफएसएल की टीम द्वारा किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों के बारे में पता चल पाएगा ।

Web Title: Patna President-honored Bhojpuri writer Brajkishore Dubey died suspicious feet bound head found immersed bucket water bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे