पटनाः फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को अनियंत्रित XUV ने कुचला, भीड़ ने कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 27, 2019 13:32 IST2019-06-27T13:32:26+5:302019-06-27T13:32:26+5:30

पटना में अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को कुचला, भीड़ ने ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला

Patna: Driver of speeding car beaten to death after ramble 3 kids sleeping on footpath | पटनाः फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को अनियंत्रित XUV ने कुचला, भीड़ ने कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला

पटनाः फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को अनियंत्रित XUV ने कुचला, भीड़ ने कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला

Highlightsबिहार की राजधानी पटना में एक कार ड्राइवर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।लोगों का आरोप है कि कार सवार नशे में धुत थे। इसी वजह से सड़क और फुटपाथ का अंतर नहीं समझ पाया।

बिहार की राजधानी पटना में एक ड्राइवर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। गुरुवार की रात कुम्हरार इलाके में एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई थी। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। ड्राइवर के सहयात्री की भी जमकर पिटाई की गई। उसे भी गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक मासूमों की पहचान हलेंद्र मांझी (9), रोहित मांझी (13) और राजू मांझी (11) के रूप में हुई है वहीं मनीष मांझी (10) गंभीर रूप से घायल है।

कैसे हुआ हादसा

लोगों का आरोप है कि कार सवार नशे में धुत थे। इसी वजह से सड़क और फुटपाथ का अंतर नहीं समझ पाया। ड्राइवर की पहचान नवादा निवासी सौरव गांगुली के रूप में हुई है जो अपने ग्रैजुएशन की परीक्षा देने फतुहा जा रहा था। गुरुवार की रात करीब 1.15 बजे उसने अपनी तेज रफ्तार एक्सयूवी 500 से नियंत्रण खो दिया और वो जकीउल हक स्लम कॉलोनी के फुटपाथ पर चढ़ गई। कार एक बिजली के खंभे से टकराकर रुकी लेकिन तेज स्पीड़ की वजह से खंभा भी गिर गया।

पटना सिटी के एएसपी बलीराम चौधरी का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि कार चलाते वक्त उसे नींद आ गई और कार दो फीट ऊंचे फुटपाथ पर चढ़ गई।

Web Title: Patna: Driver of speeding car beaten to death after ramble 3 kids sleeping on footpath

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे