गुस्साई पत्नी ने आधी रात को पति का प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से काटा, दर्द से छटपटाते हुए शख्स थाने पहुंचा, वजह जान पुलिस हैरान
By एस पी सिन्हा | Updated: August 7, 2021 19:37 IST2021-08-07T19:36:25+5:302021-08-07T19:37:22+5:30
पत्नी के हमले से गुस्साए शख्स ने भी विरोध में हमला कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद दर्द से छटपटाते हुए अवस्था में वह भाग कर थाने पहुंचा.

कई दफे पंचायती भी हुई थी और जान-पहचान के लोगों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया था.
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना इलाके से एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. यहां गुस्से में आगबबूला एक पत्नी ने आधी रात को अपने पति का प्राइवेट पार्ट ही धारदार हथियार से काट दिया.
पत्नी के हमले से गुस्साए शख्स ने भी विरोध में हमला कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद दर्द से छटपटाते हुए अवस्था में वह भाग कर थाने पहुंचा. पुलिस ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत पीएमसीएच में ले जाकर भर्ती कराया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़ित शख्स और उसकी पत्नी के संबंध काफी दिनों से खराब थे. इसको लेकर कई दफे पंचायती भी हुई थी और जान-पहचान के लोगों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया था. इस हादसे में घायल पत्नी का इलाज फुलवारीशरीफ पीएचसी में कराया गया. बताया जा रहा है कि महज मामूली से आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि रात को दंपती एक साथ सोए थे। रात के तीन बजे पति पूरी तरह नींद में चला गया तो अचानक पत्नी ने उस पर हमला कर दिया. दर्द और खून निकलने पर पति की नींद खुली तो उसने देखा कि पत्नी के हाथ चाकू है. इसके बाद वह तत्काल भागते हुए घर से भागा और भागते हुए पुलिस थाना में पहुंचा.
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत पीएमसीएच में ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. काफी अधिक खून निकल जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, सुबह वारदात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो पीइत के घर पहुंचे.
तब तक पति के साथ झगडे़ में घायल पत्नी घर में ही पडी थी. उसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा. फुलवारीशरीफ के थानेदार ने बताया कि घायल शख्स की हालत ठीक होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है. पहले भी कई बार दंपति के बीच विवाद हो चुका था. घटना के पीछे की वजह तलाशी जा रही है.