पणजीः पत्नी की शराब पीने की लत, पति ने परेशान होकर डंडे और बेल्ट कर मार डाला, गोवा से भागा और कोलकाता में अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2025 12:51 IST2025-05-02T12:50:50+5:302025-05-02T12:51:52+5:30

मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी कृष्णा रॉय ने अपनी पत्नी की शराब पीने की लत के कारण उसकी डंडे और बेल्ट से कथित तौर पर पिटाई की जिससे महिला की मौत हो गई।

Panaji Husband got fed up his wife's addiction alcohol killed her stick and belt fled from Goa got arrested in Kolkata | पणजीः पत्नी की शराब पीने की लत, पति ने परेशान होकर डंडे और बेल्ट कर मार डाला, गोवा से भागा और कोलकाता में अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने बताया कि यह घटना 30 अप्रैल को दक्षिण गोवा के फतोर्दा कस्बे में हुई।आरोपी गोवा से भाग गया जिसे बाद में कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया। स्पष्ट नहीं हो सका कि अपराध के बारे में पुलिस को किसने सूचित किया।

पणजीः गोवा में पत्नी की शराब पीने की लत से कथित तौर पर परेशान पति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना 30 अप्रैल को दक्षिण गोवा के फतोर्दा कस्बे में हुई।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी कृष्णा रॉय ने अपनी पत्नी की शराब पीने की लत के कारण उसकी डंडे और बेल्ट से कथित तौर पर पिटाई की जिससे महिला की मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार कथित अपराध के बाद आरोपी गोवा से भाग गया जिसे बाद में कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि अपराध के बारे में पुलिस को किसने सूचित किया।

नवी मुंबई में महिला ने पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

नवी मुंबई में एक महिला की शिकायत के बाद उसके पड़ोस में रहने वाले 25 वर्षीय युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सागरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मामला 30 अप्रैल का है।

बेलापुर की महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसे किसी काम के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (1) और 351 (1) के तहत दुष्कर्म और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Web Title: Panaji Husband got fed up his wife's addiction alcohol killed her stick and belt fled from Goa got arrested in Kolkata

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे