Palghar: घर से 3 लोगों के कंकाल अवशेष बरामद, स्वागत कक्ष में 65 वर्षीय मां-35 वर्षीय बेटी और बाथरूम में 70 वर्षीय पिता, परिवार के तीन सदस्यों की मौत कैसे?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2024 16:03 IST2024-08-31T16:01:37+5:302024-08-31T16:03:44+5:30

पालघर की वाडा तहसील के नेहरूली गांव से शुक्रवार को कंकाल के अवशेष बरामद किए गए हैं।

Palghar Skeletal 3 people recover house 65-year-old mother-35-year-old daughter reception room 70-year-old father bathroom how did three family members die? | Palghar: घर से 3 लोगों के कंकाल अवशेष बरामद, स्वागत कक्ष में 65 वर्षीय मां-35 वर्षीय बेटी और बाथरूम में 70 वर्षीय पिता, परिवार के तीन सदस्यों की मौत कैसे?

file photo

Highlightsदुर्गंध आने की शिकायत की और पुलिस को इसकी सूचना दी। घर अंदर से बंद पड़ा थाभारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।कंकाल के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में खलबली मच गई है।

पालघरः महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में एक घर से तीन लोगों के कंकाल के अवशेष बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि ये कंकाल बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हैं। उन्होंने बताया कि पालघर की वाडा तहसील के नेहरूली गांव से शुक्रवार को कंकाल के अवशेष बरामद किए गए हैं। वाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने बताया, ''स्थानीय निवासियों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की और पुलिस को इसकी सूचना दी। घर अंदर से बंद पड़ा था।''

उन्होंने कहा, ''सूचना मिलने पर पुलिस घर पहुंची और उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा। वे स्वागत कक्ष में दो महिलाओं के कंकाल देखकर चौंक गए, जबकि पुरुष का कंकाल बाथरूम में मिला। शव पूरी तरह सड़ चुके थे और उनकी जगह सिर्फ कंकाल बचा था।'' किंद्रे ने बताया कि ऐसा संदेह है कि ये कंकाल 70 वर्षीय व्यक्ति, 65 वर्षीय पत्नी और उनकी 35 वर्षीय बेटी के हैं।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। किंद्रे ने कहा, "इस बात का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि इस परिवार के तीन सदस्यों की मौत कैसे हुई।'' अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच करने पर पता चला है कि बुजुर्ग दंपति और उनकी दिव्यांग बेटी वहां रहते थे, जबकि उनके दो बेटे पालघर के वसई में रहते हैं। कंकाल के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में खलबली मच गई है।

Web Title: Palghar Skeletal 3 people recover house 65-year-old mother-35-year-old daughter reception room 70-year-old father bathroom how did three family members die?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे