पालघर मॉब लिंचिंग केस: अदालत ने 101 आरोपियों को 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: May 1, 2020 05:48 IST2020-05-01T05:48:19+5:302020-05-01T05:48:19+5:30

महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू की एक अदालत ने हाल ही में गढ़चिंचले गांव में दो साधुओं और उनके चालक की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या के आरोप में गिरफ्तार 101 आरोपियों को गुरुवार को 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Palghar mob lynching case: court sent 101 accused to police custody till May 13 | पालघर मॉब लिंचिंग केस: अदालत ने 101 आरोपियों को 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsये 101 व्यक्ति उन 110 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें 16 अप्रैल की रात तीनों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई के कांदिवली के रहने वाले तीनों लोग गुजरात के सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे, जब एक पुलिस टीम की मौजूदगी में गढचिंचले गांव में भीड़ ने उन पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू की एक अदालत ने हाल ही में गढ़चिंचले गांव में दो साधुओं और उनके चालक की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या के आरोप में गिरफ्तार 101 आरोपियों को गुरुवार को 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

ये 101 व्यक्ति उन 110 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें 16 अप्रैल की रात तीनों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई के कांदिवली के रहने वाले तीनों लोग गुजरात के सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे, जब एक पुलिस टीम की मौजूदगी में गढचिंचले गांव में भीड़ ने उन पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी।

सरकारी वकील आर बी वलवी ने कहा कि स्थानीय अदालत ने पहले आरोपियों को इस मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Web Title: Palghar mob lynching case: court sent 101 accused to police custody till May 13

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे