पालघर: सूटकेस में धड़ से रहित महिला का सिर?, बच्चों को लावारिस मिला और उत्सुकता से खोला तो उड़े होश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2025 13:48 IST2025-03-14T13:47:05+5:302025-03-14T13:48:20+5:30

मांडवी के अधिकारी ने बताया कि ‘फोरेंसिक’ विशेषज्ञ साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच की जा रही है।

Palghar Maharashtra Head woman without torso found suitcase Children found abandoned shocked when they opened it out of curiosity | पालघर: सूटकेस में धड़ से रहित महिला का सिर?, बच्चों को लावारिस मिला और उत्सुकता से खोला तो उड़े होश

सांकेतिक फोटो

Highlightsबच्चों को एक लावारिस सूटकेस मिला।पुलिस को सूचित किया गया। उत्सुकता से इसे खोला और इसके बाद

पालघरमहाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सूटकेस के अंदर धड़ से रहित महिला का सिर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को विरार इलाके में पीरकुंडा दरगाह के पास धड़ से रहित महिला का सिर मिला। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय बच्चों को एक लावारिस सूटकेस मिला और उन्होंने उत्सुकता से इसे खोला और इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मांडवी के अधिकारी ने बताया कि ‘फोरेंसिक’ विशेषज्ञ साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बांदा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव में बृहस्पतिवार रात अपने साथियों के साथ शराब पी रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि बृहस्पतिवार रात चुनबाद सिंह (40) का शव बिजली के खंभे के नजदीक मिला और उसके सिर पर चोट का निशान था। उन्होंने बताया कि चुनबाद ने गांव में अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी, ऐसे में अंदेशा है कि संभवत: नशे में खंभे से टकराकर वह गिर गया होगा, जिससे चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। वहीं, गांव के पूर्व प्रधान एवं चुनबाद के परिजन हिम्मत सिंह ने आरोप लगाया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में सिर पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि मृतक के गले पर फंदे के भी निशान मिले हैं।

Web Title: Palghar Maharashtra Head woman without torso found suitcase Children found abandoned shocked when they opened it out of curiosity

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे